Sunday, April 20, 2025
Home एजुकेशन HMV में लॉन्चिंग स्टार्स इन द स्काई विदाई समारोह का हुआ आयोजन

HMV में लॉन्चिंग स्टार्स इन द स्काई विदाई समारोह का हुआ आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में ह्यूमैनिटीज, साइंस एवं स्किल विभाग की छात्राओं हेतु विदाई समारोह लॉन्चिंग स्टार्स इन द स्काई का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन एवं डीएवी गान से किया गया। कार्यक्रम इंचार्ज सुमित शर्मा ने मुख्यातिथि प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का हार्दिक स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को शुभाशीष देते हुए उन्हें जीवन में सदैव सकारात्मक पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एक अच्छा नागरिक बन समाज में अपनी सकारात्मक रोशनी फैलाने हेतु प्रेरित किया एवं कहा कि जीवन में सदैव सहयोग की भावना अपनाकर समाज में अपना वर्चस्व स्थापित करें।

समागम को आनंदवर्धक बनाए रखने के लिए इस अवसर पर छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत प्रस्तुत किए गए। मॉडलिंग के माध्यम से छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निर्णायक की भूमिका दीपशिखा, मीनू कोहली व डॉ. संगीता अरोड़ा द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर मिस फेयरवेल पीजी मनदीप कौर, मिस फेयरवेल पीजी फर्स्ट रनर अप एकता, द्वितीय रनरअप जसप्रीत कौर, मिस चारमिंग पीजी मनप्रीत कौर व मिस गलैम कोमल कौर को चुना गया। मिस फेयरवेल यूजी कनुप्रिया शर्मा, मिस फेयरवेल यूजी फर्स्ट रनर अप कृति अटवाल, द्वितीय रनर अप सुशीला कुमारी, वीमेन ऑफ लैटरस अदिति, मिस क्रिएटिव लक्षिता, मिस इनोवेटर हिमांशी को चयनित किया गया।

अंत में ज्योति आदान-प्रदान कर फाइनल की  छात्राओं ने विदाई ले सभ्यता व संस्कृति की धरोहर की रक्षा का कार्यभार जूनियर्स को समर्पित किया। इस अवसर पर डीन यूथ वेलफेयर डॉ. नवरूप, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन रिसर्च एंड इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम इंचार्ज डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा किया गया।

You may also like

Leave a Comment