Wednesday, April 16, 2025
Home एजुकेशन HMV कॉलेजिएट स्कूल की 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

HMV कॉलेजिएट स्कूल की 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निरंतर सफलता के शिखर को छू रहा है। शैक्षणिक व अशैक्षणिक क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियां हासिल कर एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के खिताब से नवाजा गया। हर वर्ष की तरह 2024-25 में +1 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जानकारी देते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि आर्ट्स, नॉन मेडिकल, मेडिकल व कामर्स के नतीजे शानदार रहे। कॉमर्स में पलक सुमन ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान, तानिया ने 94.4 प्रतिशत अंक से दूसरा तथा अनामिका ने 93.8 प्रतिशत अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। साइंस में सृष्टि कुमार ने 93 प्रतिशत अंक से पहला स्थान, रंचिता शर्मा ने 91.8 प्रतिशत अंक से दूसरा तथा इशमीत कौर ने 91.4 प्रतिशत अंक से तीसरा स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार आर्ट्स में कोमलप्रीत कौर ने 96.2 प्रतिशत अंक से पहला, प्रभजोत कौर ने 92.6 प्रतिशत अंक से दूसरा तथा खुशी ने 90.2 प्रतिशत अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। कॉमर्स की छात्राओं रेशमी कुमारी, जाह्वी, नैंसी, रिद्दम, आरुषी, सूजन, शालिनी, साइंस की नवरीति चौधरी, पान्या, स्नेहप्रीत, परीषा, महक, नंदिनी, दमनप्रीत कौर, कृतिका शर्मा, शेरन एवं आर्ट्स की नवरूप कौर, दिशा, गरिमा, सिमरनजीत कौर, फरलीन कौर, खुशी, सोहानी एवं जैसमीन कौर ने मैरिट लिस्ट में अपना वर्चस्व कायम किया।

इस अवसर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्राओं का सर्वन्मुखी विकास करना है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा ने भी छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि अपनी मेहनत, लगन, दृढ़ निश्चय एवं अनुशासन में रहते हुए भविष्य में नई बुलंदियों को हासिल करें। स्कूल को-कोऑर्डिनेटर अरविंदर कौर बेरी ने भी छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि वे जीवन पथ में भी इसी प्रकार परिश्रम करते हुए सफलता हासिल करें।

You may also like

Leave a Comment