Wednesday, March 19, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के छात्र ने इंस्पायर मानक अवार्ड जीतकर हासिल की ₹10,000 की ईनाम राशि

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के छात्र ने इंस्पायर मानक अवार्ड जीतकर हासिल की ₹10,000 की ईनाम राशि

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के लिए यह गर्व की बात है कि इसके एक कक्षा 9 के होनहार छात्र अंगददीप सिंह को उसके इनोवेटिव प्रोजेक्ट, “कडल बडी” के लिए प्रतिष्ठित इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चुना गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण मापदंडों की निगरानी करना और उनके माता-पिता को वास्तविक समय में अलर्ट भेजना है। इस अभूतपूर्व विचार को भारत सरकार ने मान्यता दी है, जिससे उसे अपने नवाचार को और विकसित करने के लिए ₹10,000 का अनुदान मिला है।

यह हमारा चौदहवाँ प्रोजेक्ट है, जिसे इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चुना गया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू की गई यह पहल युवा दिमागों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए रचनात्मक समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करती है। “कडल बडी” प्रोजेक्ट बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल और माता-पिता की जागरूकता बढ़ाने की अपनी क्षमता के लिए उल्लेखनीय है।

इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने अंगद को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उसके समर्पण और नवाचारपूर्ण सोच की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और इस उपलब्धि के लिए फिजिक्स के एचओडी अमित की भी सराहना की। यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए गौरव की बात है, बल्कि अन्य युवा नवप्रवर्तकों को पाठ्यपुस्तकों से परे सोचने और बेहतर कल के लिए समाधान बनाने के लिए भी प्रेरित करती है।

You may also like

Leave a Comment