Friday, November 22, 2024
Home एजुकेशन मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगाए गए 300 पौधे

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगाए गए 300 पौधे

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक में वन विभाग द्वारा दिए गए शीशम, सदाबहार, जामुन, बहेड़ा, ऑस्ट्रेलियन किकर, गुलमोहर और गुड़हल के 300 पौधे कॉलेज ग्राउंड में लगाए गए। कॉलेज प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह और विभागाध्यक्षों ने मिलकर ये पौधे लगाए, जिसमें विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। जिन्हें इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई।

वहीं कॉलेज प्रिंसिपल डाॅ. जगरूप सिंह ने कहा कि निकट भविष्य में और ऐसे पौधे लगाए जाएंगे और प्रत्येक छात्र को एक पौधे की देखभाल का जिम्मा सौंपा जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रिंसिपल साहब ने कहा कि कॉलेज की सी.डी.टी.पी. विभाग इस अभियान को गांवों तक भी ले जाएगा, ताकि लोगों को इस मानवीय अभियान से जोड़ा जा सके और पंजाब को रेगिस्तान बनने से बचाया जा सके। इस समय डाॅ. संजय बंसल, डाॅ. राजीव भाटिया, कश्मीर कुमार, मंजू मनचंदा, ऋचा अरोड़ा, तरलोक सिंह, प्रिंस मदान, हीरा महाजन, अजय दत्ता उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment