जालंधर
राह चलते मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो छीना जा सकता है मोबाइल
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: पंजाब के जालंधर में लगातार लूट और चोरी की वारदातों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाता है। इसी कड़ी में जालंधर के ढन मोहल्ले से एक मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी गली में एक्टिवा पर बैठकर मोबाइल चला रहा था, तभी एक बाइक सवार युवक वहां से गुजरा आया और उसका मोबाइल झपट लिया। लेकिन गनीमत यह रही कि उसका मोबाइल उसी समय नीचे गिर गया और लूटने से बच गया। यह घटना गली में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित जगदेव ने बताया कि वह बस स्टैंड के पास एक दुकान पर काम करता है। वह रोज की तरह अपने मालिक के घर से खाना लेने गया था। वह घर के बाहर एक्टिवा पर बैठा इंतजार करते हुए मोबाइल चला रहा था कि इतने में एक मोटरसाइकिल सवार युवक आया और मोबाइल छीन कर फरार होने लगा। लेकिन मोबाइल उसके हाथ से सड़क पर गिर गया। जिसके चलते यह मोबाइल बच गया।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई और वीडियो फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं। अब पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर देगी है।
पंजाब विजिलेंस विभाग ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया थाने का मुंशी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुक्तसर साहिब में सी.आई.ए. स्टाफ में मुख्य मुंशी के पद पर तैनात हवलदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम ने मुंशी सतनाम सिंह को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी श्री मुक्तसर साहिब की निवासी परवीन कौर की शिकायत की जांच के बाद की गई है। शिकायत के आधार पर हवलदार सतनाम सिंह ने शिकायतकर्ता को धमकी दी थी कि उसका बेटा चोरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा है और मामले को रफा-दफा करने के लिए 50,000 रुपये की मांग की गई। हालांकि शिकायतकर्ता ने अपने बेटे द्वारा खरीदे गए फोन का बिल और डिब्बा संबंधित कर्मचारी को सौंप दिया था, फिर भी पुलिस कर्मचारी ने शिकायतकर्ता से 8,000 रुपये रिश्वत ली उसके बेटे को इस चोरी के फोन मामले में शामिल न करने के बदले 5,000 रुपये और मांगे।
वहीं शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांग रहे इस पुलिस कर्मचारी की बातचीत रिकॉर्ड कर ली और मदद के लिए विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में हवलदार सतनाम सिंह को शिकायतकर्ता से 5.000 रुपये की दूसरी किस्त किस्त लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
वहीं इस संबंध में दोषी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।
HMV के कॉस्मेटोलॉजी विभाग ने स्टार्ट अप “काया” के अन्तर्गत लगाया स्टाल
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कॉस्मेटोलॉजी विभाग की ओर से स्टार्ट अप ‘काया’ के अन्तर्गत हेयर रिवाइटलाइजर ऑयल का स्टाल लगाया गया। यह ऑयल किचन के शुद्ध समान से बनाया गया है तथा यह हानिकारक केमिकल मुक्त है। विभागाध्यक्ष मुक्ति अरोड़ा ने बताया कि यह फैटी एसिड्स से भरपूर है जो प्राकृतिक तेलों से बालों को मजबूत बनाता है। यह तेल सल्फर युक्त है जिससे बालों को ताकत व मोटाई मिलती है। इस तेल के साथ मसाज करने से स्कैल्प पर खून का बहाव भी तेज होता है।
वहीं प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के इस इनोवेशन की प्रशंसा की। इस अवसर पर सहायक प्रो. नवजोत, इंस्ट्रक्टर मनमीत कौर व डिमांस्ट्रेटर मनवीर व गुरसिमर भी उपस्थित थे।
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की छात्रा ने जीता मिस पंजाब का खिताब
संस्था ने मनाया जीत का मनाया जश्न
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व महसूस कर रहा है कि उनकी एक प्रतिभाशाली छात्रा हीना को डीके पेजेंट द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित प्राइड ऑफ़ इंडिया, मिस इंडिया 2024 प्रतियोगिता में मिस पंजाब 2024 का ताज पहनाया गया है। ग्रैंड फिनाले 21 से 23 सितंबर तक दिल्ली के रेडिसन ब्लू द्वारका में हुआ, जहाँ हीना ने असाधारण अनुग्रह, प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।
वहीं इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने हीना को उसकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमें उस पर बेहद गर्व है और इस रोमांचक यात्रा में उसका समर्थन करने के लिए हम हमेशा यहाँ मौजूद रहेंगे।” हीना की इस उपलब्धि तक की यात्रा उनकी प्रतिबद्धता और जुनून से परिभाषित होती है, जिसने पंजाब के एक गौरवान्वित प्रतिनिधि के रूप में दर्शकों और न्यायाधीशों दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिसंबर में होने वाले राष्ट्रीय फाइनल में वह प्रतिष्ठित मिस इंडिया ताज के लक्ष्य के साथ देशभर के विजेताओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कम्युनिटी हीना को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता है और प्रतियोगिता में उसकी निरंतर सफलता की आशा करता है।
जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा मुफ़्त कोचिंग क्लासों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो में सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गों के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के लिए मुकाबलों की परीक्षायों की तैयारी के लिए मुफ़्त कोचिंग क्लासों की शुरुआत की जा रही है, जिस संबंधी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने बताया कि कोचिंग क्लासों में दाखिला टेस्ट के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की योग्यता कम से-कम ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है और इच्छुक युवा गूगल लिंक https//:forms.gle/yozU57UhbmJnu7Yb7 पर रजिस्टर कर सकते हैं।
उन्होंने युवाओं को बढ़-चढ़ कर इन कोचिंग क्लासों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का न्योता दिया ताकि वह भविष्य में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं की उपयुक्त तैयारी करके अपनी मनपसंद नौकरी प्राप्त कर सकें। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला प्रशासकीय काम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के दफ़्तर कमरा नं. 313 में पहुँच की जा सकती है या दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के बीबीए 5th सेमेस्टर के विद्यार्थी रणबीर कलसी ने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित “खेडा वतन पंजाब दिया 2024” में जिला स्तर पर बास्केटबॉल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 21 से 30 वर्ष की कैटेगरी में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया एवं बीबीए 1st सेमेस्टर के विद्यार्थी पैजपाल सिंह ने भी अंडर 21 की कैटेगरी में “खेडा वतन पंजाब दियां 2024″में ही बास्केटबॉल कैटेगरी में ही स्वर्ण पदक हासिल किया।
इन प्रतियोगिताओं का आयोजन पंजाब सरकार द्वारा कैंब्रिज इन्नोवेटिव स्कूल जालंधर भी किया गया था। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर उनको एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। डॉ ढींगरा ने इस शानदार उपलब्धि पर कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी न केवल सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं बल्कि खेलों में भी वे सर्वदा अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी यह विद्यार्थी इसी तरह प्रत्येक क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन करते रहेंगे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की भरपूर सराहना की।
PCM SD कॉलेज की छात्राओं ने Bsc FD के नतीजों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन के फैशन डिजाइनिंग विभाग ने मई 2024 के बीएससी एफडी सेमेस्टर चौथे के परिणामों में अपने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।
प्रतिभा के उल्लेखनीय प्रदर्शन में दिवप्रिया ने 500 में से 457 (91.40%) अंक के प्रभावशाली स्कोर के साथ कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। शीतल ने 456 (91.20%) अंक के सराहनीय स्कोर के साथ दूसरा स्थान अर्जित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा और प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों एवम प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने उनके शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाया, पीसीएम एसडी कॉलेज में शैक्षणिक उत्कृष्टता की क्षमता को दर्शाता है।
DAV कॉलेज के विद्यार्थियों ने शीर्ष-स्तरीय कंपनियों में हासिल की प्लेसमेंट
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: डीएवी कॉलेज अपने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व और प्लेसमेंट सेल के डीन डॉ. मानव अग्रवाल के समर्पित प्रयासों के तहत, शैक्षणिक और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए नई ऊंचाइयों को छू रहा है।। हाल ही में हुए प्लेसमेंट अभियान में छात्रों की सफलता और उद्योग सहयोग इस संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
वहीं एचआर भर्ती फर्म, स्किलकार्ट, जैसी उच्च-विकास कंपनियों ने कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की। तीन राउंड की कठोर साक्षात्कार प्रक्रिया में 40 छात्रों में से तीन प्रतिभाशाली छात्रों धनवी शारदा (एम.कॉम), रिमझिम नरूला (एम.कॉम), तनिक्षा (बीसीए) ने प्लेसमेंट हासिल की। उन्हें ₹6.8 एलपीए से लेकर ₹7.4 एलपीए के बीच के पैकेज की पेशकश की गई है, जो छात्रों के संबंधित क्षेत्रों में उनकी कड़ी मेहनत और सफलता की क्षमता को दर्शाता है।
इस मौके पर कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने अपने प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान डीएवी कॉलेज के चार प्रतिभाशाली छात्रों खुशाली बत्रा (बीएससी मेडिकल), भव्य बस्सी (बी.कॉम ऑनर्स), अर्जुन शर्मा (बी.कॉम), अभिषेक (बी.कॉम फाइनेंशियल सर्विसेज) का चयन किया। इन छात्रों को ₹3.4 एलपीए तक के पैकेज के साथ ऑफर मिले। शिक्षा के क्षेत्र में वंशिका अग्रवाल (एम.कॉम) डिप्स कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में चयनित हुई, वहीं शुभम यादव (बी.कॉम, तृतीय वर्ष) को ज़ोमैटो में इंटर्नशिप के लिए चुना गया है, जिसमें उन्हें प्रति माह ₹15,000 का वजीफा मिलेगा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को लाने में प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल उद्योग के नेताओं के साथ प्रभावशाली संबंध बनाता है तथा यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और कैरियर की उपलब्धियां हासिल करने के पर्याप्त अवसर मिलें।
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में 2 दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा 13वीं स्वर्गीय आर.सी. चोपड़ा मेमोरियल 2 दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता समाप्त हुई। प्रतियोगिता में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 40 टीमों ने भाग लिया। जिसमें राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, गुजरात, दमन और दीव, कर्नाटक, केरल, चंडीगढ़, जम्मू, पंजाब और कई अन्य राज्य शामिल थे।
प्रतियोगिता के पहले दिन सभी 40 टीमों ने जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर और लुधियाना के वरिष्ठ वकीलों की 10 अदालतों की डिवीजन बेंच के समक्ष तीन प्रारंभिक दौर में भाग लिया। मूल्यांकन के विभिन्न मापदंडों पर 6 न्यायाधीशों के अंकों के आधार पर दूसरे दिन सुबह आयोजित सेमीफाइनल के लिए चार टीमों की पहचान की गई। ये नॉकआउट राउंड थे।
वहीं सेमीफाइनल अदालतों की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीशों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने की। समापन समारोह की अध्यक्षता न्यायमूर्ति चौहान और एस. के अग्रवाल ने की। सर्वश्रेष्ठ छात्र अधिवक्ता और द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता को तीन प्रारंभिक दौर में प्राप्त सभी 80 मूटर्स के अंकों के आधार पर चुना गया। सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता और दूसरे सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता की पहचान टीमों द्वारा जमा किए गए मेमोरियल को दिए गए अंकों के आधार पर की गई और दो परीक्षकों से उनका मूल्यांकन करवाया गया।
प्रतियोगिता की कार्यवाही न्यायमूर्ति एम.एस. चौहान (पूर्व न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय) एवं एस.के. अग्रवाल (सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश) की बेंच के तहत आयोजित की गई और इसकी अध्यक्षता सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की।
सभी अतिथियों का स्वागत प्रबंध निदेशक प्रो. मनहर अरोड़ा और कॉलेज निदेशक डॉ. एस.सी. शर्मा ने किया। जिसमें आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ मोहाली की टीम विजेता और इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा को उपविजेता घोषित किया गया। दूसरा सर्वश्रेष्ठ छात्र अधिवक्ता-पंजाब विश्वविद्यालय आरसी लुधियाना, सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता-जीएचजी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, लुधियाना, दूसरा सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता-सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे रहे।
इस मौके पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21,000 रुपये और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11000 रुपये और ट्रॉफी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ मूटर और सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता को 5100/- नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विभिन्न राज्यों से आये छात्रों का स्वागत किया और उनकी सहारना करते हुए उन्हें जिंदगी में हर एक चुनौती को एक अवसर के रूप में लेने के लिए प्रेरित किया।