Tuesday, December 2, 2025
Home Uncategorized HMV कॉलेज के NSS यूनिट और रेड रिबन क्लब की ओर से मनाया गया World AIDS Day

HMV कॉलेज के NSS यूनिट और रेड रिबन क्लब की ओर से मनाया गया World AIDS Day

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब  के सहयोग से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के दिशा-निर्देशन अधीन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एड्स रोकथाम हेतु शपथ ली गई और उसके बाद जागरूकता के लिए एक रैली भी निकाली गई। इस अभियान का उद्देश्य समाज को एड्स मुक्त करना एवं रोकथाम के लिए लोगों को शिक्षित करना रहा।

इस अभियान में लगभग 100 वालंटियर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने अपने संदेश में कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जागरूकता, सहानुभूति एवं जिम्मेदार व्यवहार की अति आवश्यकता है तभी हम समाज से इस प्रकार की समस्या को खत्म कर सकते हैं। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर हरमनु और रेड रिबन क्लब  इंचार्ज डॉ. दीपाली ने भी छात्राओं को एड्स की वास्तविकताओं को समझने पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्राओं को ऐसे जागरूकता पूर्ण अभियानों में सक्रियता से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर एचएमवी कॉलेजिएट कोऑर्डिनेटर अरविंदर कौर, एनएसएस सदस्य सतिंदर कौर, रेड रिबन क्लब सदस्य डॉ. संदीप, सुकृति, अंजु और मुस्कान भी उपस्थित रही और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

You may also like

Leave a Comment