Saturday, May 24, 2025
Home एजुकेशन सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के नतीजों में किया शानदार प्रदर्शन

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के नतीजों में किया शानदार प्रदर्शन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हाल ही में महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी.पी.एड कोर्स के तीसरे सेमेस्टर के रिजल्ट में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने शानदार परिणाम प्राप्त कर ग्रुप और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

कॉलेज की छात्रा मोनिका सिंह ने 90%, सुखदेव ने 85%, प्रिंस कौल, भोमा राम, सोमी देवी, प्रियंका बनवारिया ने 84%, जय सिंह ने 83%, मनीषा शर्मा, प्रदीप सिंह, राकेश, उमर बशीर, संदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, संदीप, राजेश कुमार ने 82%, जागृति ने 81%, मनीषा, आशीष कंबोज, कौशल राम, दानिश, सावित्री बेनीवाल, अंकित कुमार, कविता, जयदीप सिंह, कुलदीप सिंह ने 80%, सुनील कुमार ने 79%, भागीरथ, शिखा कुमारी ने 78% अंक प्राप्त किए एवं सुमन ने 77% अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।

You may also like

Leave a Comment