Monday, August 25, 2025
Home एजुकेशन सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने PSEB कक्षा 12वीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन

सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने PSEB कक्षा 12वीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने स्कूल डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स और सभी स्टाफ सदस्यों के नेतृत्व में पीएसईबी बाहरवीं कक्षा के छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त कर कर ग्रुप एवं अपने मां बाप का नाम रोशन किया। जिसमें छात्रों की लगन, मेहनत और जज्बे से स्कूलों ने
बिना किसी री-अपीयर या कंपार्टमेंट के शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में मरीया 90, पुष्प कमल 88.2, शरप्रीत कौर एवं माधव घई 88, मंथन 87.8, रिषभ 87.2, दीपांशु 86, लक्षय 85.8, गौरव रंधावा 85.6, वैष्णवी एवं अर्शदीप कौर 85, निशांत 84.8, संजना भार्घव 84.6, कोमल कुमारी 84. 4, वंश 83.8, कृष कुमार 83.2, जाइया कैले एवं मयंक ने 83, आशीष 82.4, गुर्नीत बिंदर, ऋतू, भूमिका ने 82, ख़ुशी 81.8, साहिल 81.6 अदिति, दीपक, मुस्कान ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने ग्रुप और माता पिता का नाम रोशन किया।

छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि छात्रों और अध्यापकों द्वारा पूरे वर्ष की गई कड़ी मेहनत का परिणाम रिजल्ट वाले दिन दिखाई देता है। इसी के साथ सभी छात्रों एवं अभिभावकों का मुँह मीठा करवाते हुए कहा की सेंट सोल्जर स्दैव छात्रों के विकास के लिए खड़ा है।

You may also like

Leave a Comment