Thursday, December 4, 2025
Home एजुकेशन PCMSD कॉलेजिएट स्कूल में मेंटल हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

PCMSD कॉलेजिएट स्कूल में मेंटल हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के पीसीएम एसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर विमेन ने सभी स्ट्रीम की क्लास XI और XII की छात्राओं के लिए एडोलसेंस एंड साइकियाट्री सेल के तहत एक मेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इस एक्टिविटी के दौरान स्टूडेंट्स के स्ट्रेस लेवल को पर्सीव्ड स्ट्रेस स्केल का इस्तेमाल करके मापा गया। यह एक साइकोलॉजिकल टूल है जो यह समझने में मदद करता है कि लोग अपनी ज़िंदगी की घटनाओं को कैसे समझते हैं और उन पर कैसे रिएक्ट करते हैं।

इस कैंप में कुल 35 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, और साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के फैकल्टी की गाइडेंस में उनसे सवाल-जवाब किए गए। असेसमेंट के बाद, स्टूडेंट्स को उनके इमोशनल वेल-बीइंग को सपोर्ट करने के लिए असरदार स्ट्रेस-मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी और अलग-अलग कोपिंग टेक्नीक के बारे में गाइडेंस दी गई। इस एक्टिविटी के दौरान मिसेज़ मोनिका शर्मा और मिस चारुल मेहता भी मौजूद थीं।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट नरेश बुधिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद दादा, मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ. पूजा प्रशार ने स्कूल इंचार्ज सुषमा शर्मा और साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ का ध्यान रखने वाली ऐसी एक्टिविटी आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की।

You may also like

Leave a Comment