Wednesday, December 3, 2025
Home एजुकेशन HMV कॉलेज की छात्रा ने ‘अन्तर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव’ में हासिल किया प्रथम स्थान

HMV कॉलेज की छात्रा ने ‘अन्तर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव’ में हासिल किया प्रथम स्थान

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के फाईन आर्ट्स विभाग की बीएफए सेमेस्टर-7 की छात्रा प्रीति ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के मार्गदर्शन अधीन इंटरवर्सिटी यूथ फैस्टिवल 2025 में अपनी प्रतिभा, समर्पण व अद्वितीय कलात्मकता के बल पर संस्थान को गौरवान्वित किया। प्रीति गुप्ता ने पहले जोनल यूथ फैस्टिवल 2025 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। उसके बाद इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल 2025 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुनः प्रथम स्थान हासिल किया।

वहीं अपने उत्कृष्ट उपलब्धियों को आगे बढ़ाते हुए प्रीति ने जीएनडीयू, अमृतसर में आयोजित ‘इंटरवर्सिटी यूथ फैस्टिवल’ में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। देश के उच्च विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए कु. प्रीति ने गरिमा, आत्मविश्वास एवं असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया।

वहीं प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने सर्वप्रथम यूथ वैलफेयर डीन डॉ. नवरूप, फाईन आर्ट्स विभाग की सम्पूर्ण फैकल्टी डॉ. नीरू भारती (विभागाध्यक्ष), डॉ. शैलेन्द्र कुमार, चाहत, भावना को इस हेतु हार्दिक बधाई दी एवं उनके मार्गदर्शन, समर्पण एवं सहयोग हेतु प्रीति की कलात्मक अभिव्यक्ति को परिष्कृत करने हेतु विभाग की सराहना की। उन्होंने प्रीति को उसकी इस उपलब्धि हेतु बधाई दी एवं भविष्य हेतु उसे प्रोत्साहित किया। फाईन आर्ट्स विभाग द्वारा भी प्रीति की प्रतिभा व सृजनशीलता को उत्साहित किया एवं कहा कि वह इस समृद्ध कलात्मक परम्परा को बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है।

You may also like

Leave a Comment