HMV ने मनाया World Ozone Day - News 360 Broadcast
HMV ने मनाया World Ozone Day

HMV ने मनाया World Ozone Day

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर: HMV celebrated World Ozone Day:जालंधर के हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बॉटनी की डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी की ओर से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत वल्र्ड ओजोन डे मनाया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन जीएनडीयू के जूलॉजी विभाग के प्रो. डॉ.अनीश दुआ उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डॉ. दुआ एक आदर्श रिसर्चर व अध्यापक हैं। डॉ. दुआ ने कहा कि विज्ञान व कला का साथ बहुत पुराना है। साइंस चीज़ों के अस्तित्व का ज्ञान देती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से असंगठित तरीके से विकास हो रहा है। जिससे प्राकृतिक आपदाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि धरती की रक्षा के लिए हमें जिम्मेदारी उठानी चाहिए। हमें निरंतर विकास करने के लिए सभी नियमों का पालन करना चाहिए। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस मौके पर इंटर क्लास इको रंगावली व फ्यूल लेस कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। फ्यूल लेस कुकिंग में 21 टीमों तथा रंगोली प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया।

रंगोली में मनप्रीत व सिया ने प्रथम, गुरलीन, गीतांजलि, रीति व रजनी ने द्वितीय, खुशबू, सुहानी, आरूषी, किरन व पलक ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार अकांक्षा, किरन, रिया, जसलीन, गुरलीन व पावनी को दिया गया। फ्यूल लेस कुकिंग में नकम, हिताषा, भूमि, बिपाशा व नेहा को प्रथम, इशिता, तान्या व वृद्धि को द्वितीय, देवांगी, याशिका व रवनीत को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सांत्वना पुरस्कार छवि, सलोनी, किरन, कोमल, भावना व दलजीत को दिया गया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बेहतरीन प्रतियोगिता के लिए विभाग को बधाई दी। जजों की भूमिका डॉ. सीमा मरवाहा, श्रीमती दीपशिखा, डॉ. जतिंदर, श्रीमती सलोनी व श्रीमती पूर्णिमा ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. श्वेता, श्रीमती रमनदीप कौर, सुश्री हरप्रीत कौर, डॉ. शुचि शर्मा भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)