न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस सभा में विद्यार्थियों ने मां सरस्वती को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कक्षा प्रथम के नन्हें विद्यार्थी युवान ने मधुर स्वर में एक भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने इस दिन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियों को एक दूसरे के साथ सांझा किया।
इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे विद्यार्थी पीले वस्त्रों में सुसज्जित हुए वसंत ऋतु का स्वागत करते हुए नजर आए। नन्हे विद्यार्थियों के बीच पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता भी करवाई गई। सभी विद्यार्थियों ने इस रोचक गतिविधि का खूब आनंद उठाया। विद्यालय की प्राचार्या रजनी शर्मा जी ने भी विद्यार्थी को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार केवल ऋतु परिवर्तन से ही संबंध नहीं रखता बल्कि हमें अपने जीवन में नए और शुभ विचारों को आत्मसात करने के लिए भी प्रेरित करता है।