Tuesday, December 3, 2024
Home जालंधर 2 दिवसीय दौरे पर पंजाब आए AAP सुप्रीमो, CM मान सहित जालंधर में लोगों को सौंपेंगे मोहल्ला क्लीनिक

2 दिवसीय दौरे पर पंजाब आए AAP सुप्रीमो, CM मान सहित जालंधर में लोगों को सौंपेंगे मोहल्ला क्लीनिक

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/राजनीती)

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान पहुंचेंगे। बता दें कि आज से दिल्ली के सीएम केजरीवाल 2 दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों जालंधर में साढ़े 12 बजे 150 मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन करेंगे। उनके आने को लेकर शहर में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस दौरे को आने वाले लोकसभा चुनावों से भी जोड़कर भी देखा जा रहा है। उद्घाटन के साथ-साथ वे लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा करेंगे।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान रविवार को लुधियाना में होने जा रहे मिलनी समारोह में भाग लेने के साथ-साथ 3 एमिनेंस स्कूलों का भी शुभारंभ करने वाले हैं। ये तीनों एमिनेंस स्कूल बनकर तैयार हैं और रविवार को ये पंजाब के लोगों को सौंप दिए जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment