Saturday, November 23, 2024
Home जालंधर पंजाब में आज नहीं मिलेगा दूध, हड़ताल पर बैठे इस मिल्क प्लांट के कर्मचारी

पंजाब में आज नहीं मिलेगा दूध, हड़ताल पर बैठे इस मिल्क प्लांट के कर्मचारी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/पंजाब)

जालंधर: पंजाब के दोआबा रीजन में आज वेरका दूध की सप्लाई बंद रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर वेरका मिल्क प्लांट के करीब 40 ड्राइवर शुक्रवार रात से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जो अभी भी जारी है। इस हड़ताल के चलते पूरे दोआबा यानि जालंधर, फगवाड़ा, होशियारपुर और कपूरथला सहित अन्य जगहों पर जहां सप्लाई जाती थी, आज शनिवार के लिए बंद रहेगी। वेरका मिल्क प्लांट के सभी ड्राइवरों की गाड़ियां बीती रात से वेरका मिल्क प्लांट के अंदर खड़ी हैं।

हड़ताल पर बैठे ड्राइवर्स का कहना है कि दूध को ले जाते समय पैकेट के दूध के पैकेट से लीकेज होने पर जो नुकसान होता है, उसके पैसे हमारी इनकम में से काटे जाते हैं। जिससे हमारा नुकसान होता है। इसे लेकर कई बार अधिकारियों से भी बातचीत की गई, मगर कुछ हल नहीं निकला। जिसके चलते आज धरने का फैसला लिया गया है। अपनी मांगों पर अड़े सभी ट्रक ड्राइवर्स का कहना है कि मांगे पूरा न होने तक धरना जारी रहेगा।

You may also like

Leave a Comment