Sunday, January 11, 2026
Home क्राइम Jalandhar: नशे में धुत्त सड़क पर पड़े व्यक्ति पर चढ़ाई कार, अस्पताल में तोडा दम

Jalandhar: नशे में धुत्त सड़क पर पड़े व्यक्ति पर चढ़ाई कार, अस्पताल में तोडा दम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: पंजाब के जालंधर के घास मंडी एरिया में सड़क पर पड़े नशे में धुत्त पड़े एक व्यक्ति पर KUV कार ड्राइवर ने बिना देखे गाड़ी चढ़ा दी। जब कार चालक को घटना का पता चला तो उसने कार रोक ली, लेकिन भीड़ को इकठ्ठा होता देख कार चालक वहां से भाग गया। हालांकि पीछे आ रही सारी गाड़ियां यह मंजर देख कर रुक गईं। फिलहाल मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

आसपास के लोगों ने घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन आज शुक्रवार को इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मानुसार यह सारी घटना सामने से आ रही एक गाड़ी के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

वहीं इस मामले में जब थाना-5 की पुलिस को पता चला तो उन्होंने सिविल अस्पताल में जाकर शव को कब्जे में रखकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया। थाना-5 के एसएचओ का कहना है कि वीडियो के आधार पर कार ड्राइवर की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद जल्द आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment