न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के स्किल्ड कोर्स हब द्वारा हारमनी विद गिटार कोर्स की डैमो क्लास का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन प्रोफेशनल गिटारिस्ट धीरज तखी उपस्थित थे। एचएमवी स्किल्ड कोर्स हब इंचार्ज बीनू गुप्ता ने कहा कि गिटार का कोर्स 1 फरवरी, 2024 से शुरू होने जा रहा है। यह कोर्स 45 घंटे का होगा। जिसकी फीस 2500 रुपए होगी। उन्होंने कहा कि इस कोर्स को एचएमवी के बाहर के छात्र-छात्राएं भी ज्वाइन कर सकते हैं।
इस कोर्स की सीटें सीमित हैं। कोर्स की एनरोलमेंट शुरू हो चुकी है । इच्छुक विद्यार्थी संगीत वादन विभागाध्यक्षा अमनप्रीत कौर से संपर्क कर सकते हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि युवाओं का सर्वांगीण विकास एचएमवी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस कोर्स के लिए बीनू गुप्ता व अमनप्रीत कौर को शुभकामनाएं दी।