Friday, November 22, 2024
Home जालंधर केंद्र का जनता को तोहफा: चने दाल के बाद अब सस्ते दामों पर मिलेंगे आटा-चावल

केंद्र का जनता को तोहफा: चने दाल के बाद अब सस्ते दामों पर मिलेंगे आटा-चावल

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/देश)

जालंधर: गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार
भारत सरकार पंजाब में दी गई सस्ती ‘भारत चना दाल’ के बाद अब सस्ते आटा-चावल भी उपलब्ध कराने जा रही है। यह स्कीम बीते कल से जालंधर में शुरू हो गई है। 26 जनवरी से भारत आटे की सप्लाई शुरू हो गई, जबकि अगले हफ्ते भारत चावल की भी सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जो भी व्यक्ति यूपीआई के जरिए भुगतान करेगा, उसका बाद में लकी ड्रा भी निकाला जाएगा।

केंद्र सरकार की एनसीसीएफ (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) की चंडीगढ़ शाखा के एक प्रबंधक ने बताया कि पहले लाखों लोग 60 रुपए किलो भारत चने दाल स्कीम का फायदा उठा चुके हैं, अब 26 जनवरी से 27.50 रुपए प्रति किलो आटा और अगले सप्ताह से 29 रुपए प्रति किलो चावल जालंधर के लोगों तक पहुंचाए जाएंगे। यह सुविधा सिर्फ जालंधर में ही नहीं, बल्कि होशियारपुर, फगवाड़ा, करतारपुर, कपूरथला, नकोदर, शाहकोट और मलसियां ​​में भी उपलब्ध होगी।

इस स्कीम के अंतर्गत 26 जनवरी से मकसूदां सब्जी मंडी में फ्रूट मंडी स्थित दुकान नंबर 78 से आटा मिलेगा। इस स्कीम में भी एक आधार कार्ड पर 10 किलो की पैकिंग पर 275 रुपए चुकाने होंगे। अगर कोई खरीददार 26 से 31 जनवरी तक यूपीआई के जरिए भुगतान करेगा, उसे लकी ड्रा के कूपन भी दिए जाएंगे। यह लकी ड्रा 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इसके आलावा रामा मंडी, कांशी नगर, बस्ती गुजां, शिव नगर सोढल रोड पर बिक्री केंद्र बनाए गए हैं। जहां से 48 जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए आटा और चावल लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। इस स्कीम के जरिए आटा-चावल फोकल प्वाइंट, लम्मा पिंड चौक, किशनपुरा, भगत सिंह कॉलोनी, बशीरपुरा, गुरु नानकपुरा, मीठापुर, क्वेरो मॉल, अलीपुर, रेलवे स्टेशन, मोहल्ला गोबिंदगढ़, प्रताप बाग, काजी मंडी, प्रीत नगर, गांधी कैंप, राम नगर, बीएसएफ कॉलोनी, कबीर नगर, गोपाल नगर, लाडोवाली रोड, दीप नगर, दशहरा ग्राउंड, संसारपुर, नागरा, बाबू लाभ सिंह नगर, राज नगर, गदईपुर, पीपीआर मॉल एरिया, सुदामा विहार, गुरु रविदास चौक, नकोदर रोड, बस स्टैंड, अवतार नगर, खांबरा, लांबड़ा, सोडाल रोड, प्रीत नगर, अमन नगर, दोआबा चौक, रेरू गांव, सलेमपुर, बस्ती शेख, मॉडल हाउस, दिलबाग नगर, मिट्ठू बस्ती, जेपी नगर और वरयाणा में पहुंचाया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment