



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के कुशल दिशा-निर्देशन में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के हेरिटेज सेंटर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी ‘हमारी विरासत हमारा गौरव’ में सहभागिता की। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य युवा पीढ़ी में पंजाबी विरासत के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। इस प्रदर्शनी का आयोजन गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था। स्नातकोत्तर पंजाबी विभागाध्यक्षा डॉ. नवरूप कौर के नेतृत्व में छात्राओं ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया।
एचएमवी कॉलेज की टीम की अध्यक्षता कुलजीत कौर ने की, जिनके साथ पंजाबी विभाग के अन्य सदस्य सतिंदर कौर, डॉ. मनदीप कौर और सुखविंदर कौर भी उपस्थित रही। इस अवसर पर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. करमजीत सिंह, डीन कॉलेज डॉ. सरोज तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने एचएमवी टीम की विरासत के संरक्षण हेतु किए प्रयासों की सराहना की।
वहीं प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने कहा कि एचएमवी सदैव सभ्यता, संस्कृति, रचनात्मकता और उत्कृष्टता को संरक्षित रखता है। कॉलेज ने अपने परिसर में निर्मित ‘अमड़ी दा वेहड़ा’ के माध्यम से पंजाब की समृद्ध विरासत को सुरक्षित रखने का प्रयास किया है। कॉलेज ने पंजाबी विरासत व संस्कृति को इस प्रदर्शनी में सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजिन्दर सिंह और डॉ. बलजीत कौर रियार ने भी इस पदर्शनी का भ्रमण कर उसकी सराहना की।
