Thursday, November 21, 2024
Home एजुकेशन APJ कॉलेज में स्किल एन्हांसमेंट कक्षाओं में +2 के विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियां

APJ कॉलेज में स्किल एन्हांसमेंट कक्षाओं में +2 के विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियां

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स में +2 कर रहे विद्यार्थियों के लिए चलाई जारी स्किल एन्हांसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने “डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन” की विस्तृत जानकारी हासिल की। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दौर डिजिटल मार्केटिंग का है और इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए अगर विद्यार्थियों को इसकी बारीकियां के बारे में जानकारी होगी तभी वे इस क्षेत्र में प्रगति पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। कंप्यूटर साइंस विभाग की प्राध्यापिका मैडम रुचिका शर्मा ने विद्यार्थियों को डिजिटल एड रनिंग, एड कैंपेन चलाने की योजना बनाना, एड को बनाने के टूल्स जैसे फेसबुक एड मैनेजर, कैनवा के बारे में भी जानकारी दी।

इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग के महत्त्व से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया तथा इन कक्षाओं को लगा रहे विद्यार्थियों के ग्रुप बनाए गए ताकि वे इन कक्षाओं के अंत में क्रिएटिव एड को बना सके। डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की कक्षा में विद्यार्थियों को विज्ञापन के महत्त्व की विस्तृत जानकारी दी गई कि आज आप जो भी प्रोडक्ट तैयार करते हो जब तक उसकी एड के माध्यम से आम जनता तक उसकी जानकारी नहीं पहुंचेगी तब तक आप उस प्रोडक्ट को मार्केट में बेच नहीं सकते। उन्हें यह भी बताया गया कि आज की व्यस्त जिंदगी में डिजिटल मार्केटिंग ही वह क्षेत्र होगा जहां लोग ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदेंगे इसलिए अपने आप को जीवन में स्थापित करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग के महत्त्व से परिचित होना बहुत जरूरी है।

You may also like

Leave a Comment