Friday, November 22, 2024
Home एजुकेशन KMV कॉलेजिएट स्कूल द्वारा मनाया गया विश्व एथलेटिक्स दिवस

KMV कॉलेजिएट स्कूल द्वारा मनाया गया विश्व एथलेटिक्स दिवस

by News 360 Broadcast

स्कूल द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 10+1 तथा 10+2 आर्ट्स, कॉमर्स, मेडिकल एवं नॉन मेडिकल की छात्राओं के लिए स्पोर्ट्स मीट आयोजित की गई। इस दौरान लॉन्ग जंप, टग आफ़ वार, सैक रेस, रस्सी कूदने, 100 मी. रेस, लेमन रेस आदि जैसी गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। जिनमें छात्राओं में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। स्किपिंग रोग प्रतियोगिता में से रिया पहले, प्रीत दूसरे एवं राखी और तनु तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ प्लेयर्स श्रेणी मे से भी प्रिया एवं प्रीत ने पहले और दूसरा स्थान हासिल किया जबकि राखी और भपेंद्र के साथ-साथ कोमल तीसरे स्थान पर रही। नॉन प्लेयर्स श्रेणी के अंतर्गत इसी प्रतियोगिता में से रबजोत ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं काजलप्रीत दूसरे स्थान पर रही जबकि श्रद्धा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं लेमन रेस प्रतियोगिता में से सिमरनजीत ने पहला, रिया ने दूसरा तथा तरनप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। सैक रेस में रिया पहले, तनु दूसरे और समीक्षा तीसरे स्थान पर रही जबकि लॉन्ग जंप में से प्रीत ने पहले रीना ने दूसरा और अनमोल ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को मुबारकबाद देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर सभी को विश्व एथलेटिक्स दिवस की मुबारकबाद दी और साथ ही मानवीय जीवन में खेलों के महत्व को भी दर्शाया। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए श्रीमती वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, श्रीमती आनंद प्रभा, इंचार्ज तथा कॉलेजिएट स्कूल के सभी प्राध्यापकों के साथ-साथ डॉ. देविंदर सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग के द्वारा किए गए पर्यतनों की प्रशंसा की। डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा मैडम हरदीप कौर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment