Sunday, October 12, 2025
Home एजुकेशन मानव सहयोग स्कूल में ‘कक्षा शिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ पर कार्यशाला का सफल आयोजन

मानव सहयोग स्कूल में ‘कक्षा शिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ पर कार्यशाला का सफल आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: जालंधर के मानव सहयोग स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘कक्षा शिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ था I इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना तथा कक्षा शिक्षण में एआई (AI) के प्रभावी उपयोग की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था।

कार्यशाला का संचालन सीबीएसई से प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन बबीता अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक अनुप्रयोग, नवाचारयुक्त पाठ योजना निर्माण, प्रभावी पीपीटी प्रस्तुति, मूल्यांकन उपकरणों तथा विषयवस्तु संकलन में एआई की भूमिका को विस्तारपूर्वक समझाया।

सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने गहन रुचि एवं सक्रियता के साथ सत्रों में भाग लिया। उन्होंने न केवल तकनीकी कौशल सीखे, बल्कि सहकर्मी संवाद और समूह गतिविधियों के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान भी किया। कार्यशाला के दौरान अध्यापकों ने स्वयं के तैयार किए गए डिजिटल शिक्षण संसाधनों की प्रस्तुति भी दी, जिससे उनके नवाचार और रचनात्मकता की झलक मिली।

कार्यशाला के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी हेतु बधाई दी एवं रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त करते हुए कहा “शिक्षा का भविष्य तकनीक के साथ गहराई से जुड़ा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न केवल शिक्षण को रुचिकर बनाता है, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी की व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप अधिगम के अवसर भी प्रदान करता है। ऐसी कार्यशालाएं शिक्षकों को 21वीं सदी की शिक्षा प्रणाली में सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।”

विद्यालय प्रबंधन ने भी इस सफल आयोजन के लिए टीम को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास हेतु इस प्रकार की ज्ञानवर्धक कार्यशालाएं आयोजित की जाती रहेंगी।

You may also like

Leave a Comment