

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शंखनाद करते ही रहते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अपने उपलब्धियां से वे सदा कॉलेज को गौरवान्वित करते ही रहे हैं। इस विशेष दीक्षांत समारोह में भारत की वर्तमान राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू उपस्थित हुई।


इसी श्रृंखला में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित दीक्षांत समारोह में एपीजे कॉलेज के 13 विद्यार्थियों बीएससी इकोनॉमिक्स की वंशिता अरोड़ा, बैचलर ऑफ डिजाइन के दानिश जैन,बीसीए की सुखमन कौर, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की तरन्नुम, बीएससी मोबाइल टेक्नोलॉजी के युवराज सिंह,बी डिजाइन मल्टीमीडिया की इरा जैन,एम ए म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल के साहिबजीत सिंह, एम ए डांस से निष्ठा सारंगल,एम ए फाइन आर्ट्स की भाविनी वर्मा, एम ए इंग्लिश की अमृत कौर, मास्टर ऑफ़ कॉमर्स की इनायत,मास्टर इन फाइन आर्ट्स की अनुप्रीत कौर एवं एम. डिजाइन मल्टीमीडिया से रचिता जैन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वहीं कॉलेज की प्राचार्या डॉ नीरजा ढींगरा ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप निश्चित रूप से हमारे वर्तमान में विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है हम यही दुआ करते हैं कि आप भविष्य में भी उन्नति की राह पर अग्रसर होते हुए कॉलेज का और अपने अभिभावकों को का नाम रोशन करते रहें।
