Thursday, November 21, 2024
Home एजुकेशन मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल की 2 छात्राओं ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हुए मॉडल मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान जीत कर विद्यालय का नाम गौरवांतित किया। दरअसल दिनांक 19 और 20 नवंबर को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर टीचस्प्रिंट 2.0 इनोवेशन मैराथन के तहत मॉडल मेकिंग कंपटीशन करवाया गया। इस कंपटीशन में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में मानव सहयोग स्कूल जालंधर की कक्षा 11वीं की दो छात्राएं प्रभलीन और परविंकल ने हाउस वेस्ट मैनेजमेंट एंड प्रिपरेशन ऑफ़ प्लास्टिक ब्रिक्स नाम से अपने मॉडल को सर्वश्रेष्ठ ढंग से प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया और एक बार फिर से अपने वि‌द्यालय का नाम रोशन कर दिखाया। दोनों छात्राओं की सफलता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीपक बहल ने भी उन्हें बधाई दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment