Tuesday, September 17, 2024
Home एजुकेशन मानव सहयोग स्कूल के प्रांगण में रही तीज की धूम

मानव सहयोग स्कूल के प्रांगण में रही तीज की धूम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल की नन्ही छात्राओं ने तीज का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाल छात्राएं व छात्र विद्यालय में पंजाबी पारंपरिक परिधान में सज धज कर विद्यालय पहुंचे। प्रार्थना सभा के बाद नन्हे विद्यार्थियों के लिए एक सभ्याचारक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नन्हे विद्यार्थियों ने पंजाबी लोक संस्कृति से जुड़े गीत व कविताएं प्रस्तुत की।

गि‌द्दे और भांगड़े की थाप पर बाल कलाकारों ने जमकर नृत्य किया। उनके साथ उनकी अध्यापिकाओं ने भी नृत्य करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। नन्हें विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रजनी शर्मा जी ने उन्हें इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे अपनी लोकसंस्कृति से जुड़े मेले और त्योहारों को अपने जीवन का हिस्सा बनते हुए इन्हें सदभावना पूर्वक ढंग से मनाना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment