न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: पंजाब के बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में धुंध का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसका प्रभाव खासतौर पर खुले मैदानी इलाकों व हाईवे पर अधिक रहेगा जबकि शहरी एरिया में भी धुंध अपना असर दिखा सकती है। लेकिन अगर बात करें बारिश की तो ठंड के इस मौसम में अगले सप्ताह के बाद ही बादल छाने की संभावना बताई जा रही है।
कहा जा रहा है कि अभी तक पहाड़ों में हुई हलकी बर्फबारी के कारण पंजाब में ठंड का जोर देखने को मिल सकता है। क्योंकि जानकारी के अनुसार सप्ताह के दौरान पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। वहीं सुबह-शाम पड़ने वाली तेज ढूंढ के कारण कामकाज पर जाने वाले लोगों को धुंध के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि हाईवे पर धुंध के कारण विजिबिल्टी कम हो जाएगी, जिसके चलते लंबी दूरी पर जाने वाले लोगों को मंजिल तक पहुंचने में अधिक समय लग रहा है।
वहीं पड़ने वाली इस तेज ढूंढ का असर सीधे-सीधे परिवहन सेवाओं पर पड़ेगा। अलर्ट के 2 दिनों के बाद भी धुंध अपना रंग दिखाते हुए मिलेगी, विशेषज्ञों का कहना है कि मुख्य तौर पर 3-4 दिनों के बाद पंजाब भर में धुंध व ठंड दोनों का और असर देखने को मिल सकता है।