न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के प्राध्यापक अमनदीप ठाकुर को मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग के क्षेत्र में NPTEL Star रूप में सम्मानित किया गया। अमनदीप अभी तक NPTEL से 19 कोर्स पूर्ण कर चुके हैं और इस सत्र में उन्हें मार्केटिंग के क्षेत्र में NPTEL स्टार का सम्मान प्राप्त हुआ है और अभी तक उन्होंने विभिन्न IITs एवं IIMs से 4 कोर कोर्स एवं तीन इलेक्टिव कोर्स पूरे किए हैं।अमनदीप ठाकुर ने NPTEL के मार्केटिंग पाठ्यक्रम में भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने अमनदीप ठाकुर की शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी तो विभिन्न क्षेत्रों में बुलंदियों को चूमते ही हैं हमारे प्राध्यापक भी निरंतर मेहनत करते हैं और अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त करके न केवल स्वयं का नाम रोशन करते हैं बल्कि हमारे कॉलेज को भी गौरवान्वित कर रहे हैं। डॉ ढींगरा ने कहा कि निश्चित रूप से अमनदीप हमारे बाकी टीचर्स के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। अमनदीप ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा की प्रेरणा एवं कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका मोगला के मार्गदर्शन को दिया।