न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(दिल्ली/देश)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल से आज तड़के सुबह आग लगने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार आग अस्पताल के टीचिंग ब्लॉक में लगी है जिसकी वजह से वहां का फर्नीचर और ऑफिस दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। आग की खबर फैलने के बाद अस्पताल में हर तरफ अफरातफरी मच गई। तुरंत दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने तेजी से भड़कती आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस आग के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
वहीं एम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घटना की पूरी जानकारी दी है। वार्ता के दौरान एम्स मीडिया सेल की इंचार्ज डॉ. रीमा दादा ने बताया कि आज सुबह 5-25 के करीब अस्पताल की दूसरी मंजिल के बॉयोलॉजी विभाग के कमरा नंबर 2090 में आग लगने की खबर मिली। जिसके तुरंत बाद सिक्यॉरिटी और फायर कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फ्रिज में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण विभाग में आग लगी थी।
उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद एम्स स्टाफ ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी भी जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है।