न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: भारतीय चुनाव आयोग नई दिल्ली द्वारा बतौर रोल आब्जर्वर नियुक्त डिवीज़नल कमिश्नर जालंधर मंडल प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल अधीन आते 7 जिलों जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला में योग्यता तारीख 01-01-2025 के आधार पर वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई प्रोग्राम अधीन प्राप्त दावे और एतराज़ों की सुपर चैकिंग की।
वहीं सभरवाल ने जालंधर मंडल से सबंधित 7 जिलों के चुनाव तहसीलदारों की जहां बढ़िया कारगुज़ारी की प्रशंसा की। वहीं उन्हें मतदान के साथ जुड़े हुए प्रत्येक काम को मेहनत और लगन से करने के निर्देश भी दिए। डिवीज़नल कमिश्नर द्वारा जिन 319 दावे और एतराज़ों की सुपर चैकिंग की गई, उनमें जालंधर के 82, कपूरथला 40, होशियारपुर 71, अमृतसर 40, तरनतारन 34, पठानकोट 19 और ज़िला गुरदासपुर के 33 फार्म शामिल थे।
इस मौके पर जालंधर मंडल से सबंधित समूह जिलों के चुनाव तहसीलदार उपस्थित थे। बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल अनुसार योग्यता तारीख़ 01-01-2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई सम्बन्धित काम शुरू हो चुका है। वोटर सूची की सरसरी सुधाई दौरान आम जनता/ वोटरों द्वारा तिथि 29-10-2024 से 28-11-2024 तक दावे और एतराज़ ( फार्म नंबर 6, 6 ए,7 और 8 प्राप्त किए गए हैं। प्राप्त किए फार्मों में केवल 319 की ही सुपर चेकिंग की जानी थी। सभरवाल ने इस संबंधी जालंधर में लगाए जा चुके स्पेशल कैंप दौरान विधानसभा चुनाव हलका 34-जालंधर पश्चिमी के पोलिंग स्टेशनों 116,117,118,145,146,147,152,153 और 35 जालंधर सेंट्रल के पोलिंग स्टेशनों 11,12,13,14,15,16,17,48 की भी चेकिंग की थी।