न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप, लोहारां ने अपने कॉलेज सभागार में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के माध्यम से 2025 बैच के विद्यार्थियों का हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. गगनदीप कौर धनजू (अकेडमिक डायरेक्टर) के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्म-विश्वास, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास के महत्व को समझाते हुए कई जीवन प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्णतः समर्पित है। राहुल जैन (डायरेक्टर ऑपरेशनस) ने विद्यार्थियों से अनुशासन बनाए रखने, ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने और संतुलित व्यक्तित्व के विकास की अपील की।
वहीं शर्मिला नाकरा(डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने विद्यार्थियों को कविता सुनाकर प्रेरित किया। इसके साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्साहित किया ताकि वे अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर कर सकें। इसके उपरांत छात्र परिषद की अध्यक्ष तरनप्रीतकौर ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और नए विद्यार्थियों को आत्म-विश्वास के साथ कॉलेज जीवन में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता श्रीमती अमनदीप कौर का सत्र रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करते हुए आत्म-विश्वास के साथ सफलता की ओर बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में आर जे पर्ल ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से मंच को जीवन्त कर दिया और विद्यार्थियों को आनंदित किया। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर अनूप बौरी ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सम्मिलित विद्यार्थियों को उत्साह, प्रेरणा और नये जोश के साथ शैक्षणिक सफर को आरंभ करने के लिए शुभकामनाएं दी।