न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
ब्यास: पंजाब के ब्यास में स्थित डेरा ब्यास के 5वें डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपना उत्तराधिकारी 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को चुना है, जिनको गुरू नाम देने का भी अधिकार होगा। बता दें कि डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी एक लेटर जारी कर घोषित किया है। जानकारी के अनुसार नए डेरा प्रमुख जसदीप सिंह गिल केमिकल इंजीनियर हैं और उन्होंने पीएचडी भी की है।
सूत्रों के अनुसार कुछ साल पहले बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को कैंसर निकला था और इसके साथ ही वे एक हृदय रोगी भी हैं। उनका कैंसर का इलाज काफी लंबा चला। डेरा प्रमुख ने उत्तराधिकारी के संबंध में सभी सेवादार इंचार्जों को भेजे लेटर में कहा कि पूज्य संत सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वे 2 सितंबर से तत्काल प्रभाव से संरक्षक के रूप में उनका स्थान लेंगे। इसके साथ ही जसदीप सिंह गिल, राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे तथा उन्हें नाम दीक्षा देने का अधिकार होगा।