#crimenews
राह चलते मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो छीना जा सकता है मोबाइल
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: पंजाब के जालंधर में लगातार लूट और चोरी की वारदातों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाता है। इसी कड़ी में जालंधर के ढन मोहल्ले से एक मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी गली में एक्टिवा पर बैठकर मोबाइल चला रहा था, तभी एक बाइक सवार युवक वहां से गुजरा आया और उसका मोबाइल झपट लिया। लेकिन गनीमत यह रही कि उसका मोबाइल उसी समय नीचे गिर गया और लूटने से बच गया। यह घटना गली में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित जगदेव ने बताया कि वह बस स्टैंड के पास एक दुकान पर काम करता है। वह रोज की तरह अपने मालिक के घर से खाना लेने गया था। वह घर के बाहर एक्टिवा पर बैठा इंतजार करते हुए मोबाइल चला रहा था कि इतने में एक मोटरसाइकिल सवार युवक आया और मोबाइल छीन कर फरार होने लगा। लेकिन मोबाइल उसके हाथ से सड़क पर गिर गया। जिसके चलते यह मोबाइल बच गया।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई और वीडियो फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं। अब पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर देगी है।
Ludhiana: ज्वेलर की दुकान पर बदमाशों का धावा, बंदूक की नोक पर नकदी और गहने ले हुए फरार
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
लुधियाना: पंजाब में लूट और चोरी जैसी अन्य आपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में आज लुधियाना के काराबारा रोड पर एक ज्वेलर की दुकान को 3 नकाबपोश बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार इस दौरान तीनों लुटेरों ने पिस्टल के बल पर दुकानदार से गहने और नकदी लूट लिए और वहां से फरार हो गए। हालांकि यह सारी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे चोरों ने सरेआम ज्वेलर को अपना निशाना बनाया।
घटना की जानकारी देते हुए ज्वेलर के मामा ने बताया कि 3 लूटेरे दुकान में घुसे। जो एक स्कूटर और बाइक पर आए थे। लुटेरों ने आते ही उसपर पिस्टल तान दी और उसे दुकान में रखे गहने और नकदी देने के लिए कहा। उसने जब उनका विरोध करना चाहा तो उन लोगों ने उसे गोली मारने की धमकी दी। उसके अनुसार घटना स्थल से बदमाश चांदी की चैन और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद दुकानदार ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचित किया।
वहीं घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर थाना दरेसी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दरेसी के एसएचओ अवतार सिंह ने कहा कि ज्वेलर राहुल का मामा दुकान पर बैठा था। बदमाश उसे डराकर दुकान से करीब 150 ग्राम चांदी और 2 हजार रुपए नकदी लूटकर ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनका कहना है कि जल्द लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
लुधियाना: लुधियाना के जगराओं से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जगराओं की एक निजी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने यूनिवर्सिटी की छत से छलांग लगा दी। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई है। घटना पंजाब के जगराओं शहर के गांव चौकी मान के नजदीक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा चक्क कनिया कलां की रहने वाली है और यूनिवर्सिटी में बीए की पढ़ाई कर रही थी।
बताया जा रहा है कि छात्रा आज अचानक से यूनिवर्सिटी की छत पर गई और वहां से उसने छलांग लगा दी। जिससे बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची और जाँच शुरू कर दी। कहा यह भी जा रहा है कि मृतका काफी समय से डिप्रेशन की शिकार थी और उसका इलाज चल रहा था।
भारी मात्रा में असला और नशा बरामद
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: पंजाब के जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस ने 2 सप्ताह से चल रहे ऑपरेशन में एक इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 17 खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में जानकारी पंजाब के DGP गौरव यादव ने X पर पोस्ट शेयर कर दी है।
DGP गौरव यादव ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 18 अवैध पिस्टल, 66 कारतूस और 1.1 किलो हेरोइन बरामद हुई है। सभी आरोपी पंजाब और हरियाणा में हथियारों की तस्करी करते थे। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की टीम ने राज्य में विभिन स्थानों पर रेड कर इस बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को अलग-अलग जगह से काबू किया गया है। पुलिस का यह कहना है कि आरोपियों पर पंजाब में कई केस दर्ज किए गए हैं।
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: पंजाब के जालंधर में कस्बा शाहकोट के एक युवक ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण बताया है। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र केवल कृष्ण निवासी बुढ़ांवाल, शाहकोट के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर बुढनवाल के रहने वाले उसके दोस्त पुलिस मुलाजिम, उसकी पत्नी और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में FIR दर्ज होने की पुष्टि थाना शाहकोट के एसएचओ अमन सैनी ने की है। बताया जा रहा है कि मृतक का अपने इस पुलिस वाले दोस्त और उसके परिवार से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके चलते दोस्त के परिवार की पुलिस में शिकायत पर युवक को थाने बुलाया गया था। जहां उसको काफी परेशान किया गया था। परिजनों के अनुसार उसके बाद वे बहुत परेशान था। घर आकर रात को सारा परिवार सोने चला गया और उसके बाद गुरविंदर ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया।
जब रात में गुरविंदर की मां ने दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद खिड़की से देखा तो गुरविंदर फंदे से लटका हुआ था। जिसके बाद उसको फंदा काटकर निचे उतरा गया और तुरंत शाहकोट के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ड्यूटी में चूक के चलते 5 कर्मियों को किया Suspend
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: जालंधर ग्रामीण पुलिस ने जिले के विभिन्न पुलिस थानों में तैनात पांच कर्मियों को ड्यूटी में गंभीर चूक के कारण निलंबित कर दिया है। यह सख्त कदम बार-बार की गई सार्वजनिक शिकायतों के बाद उठाया गया है, जिसमें पुलिस द्वारा लापरवाही की बात सामने आई थी। विशेष रूप से अलावलपुर चौकी के अधिकार क्षेत्र में यह शिकायतें प्रमुख थी। इस बात की पुष्टि जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी खख ने की है। निलंबित किए अधिकारियों में एएसआई अवतार सिंह, कांस्टेबल बिक्रमजीत सिंह, वरिष्ठ कांस्टेबल भूपिंदर सिंह, कांस्टेबल आर्यनप्रीत सिंह, और एएसआई/एलआर जसविंदर सिंह शामिल हैं, जो जिले के विभिन्न पुलिस थानों में तैनात थे।
अलावलपुर चौकी प्रभारी भी निलंबित
वहीं जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा, “इन कर्मियों की ड्यूटी में चूक के चलते जनता में असंतोष और लगातार शिकायतें आईं। जिनपर विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए इन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।” उन्होंने कहा कि अलावलपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजिंदर कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले की जांच में लापरवाही करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। उन्होंने मामले में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया, जिससे जांच में देरी और जनता में असंतोष प्रकट हुआ।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि लोहियां थाने में तैनात एएसआई अवतार सिंह को पिपली गांव में एक भूमि विवाद की अनदेखी करने और हत्या के प्रयास के मामले को सही ढंग से न संभालने के लिए निलंबित किया गया। डीएसपी शाहकोट की जांच में वे दोषी पाए गए। उन्होंने समय रहते वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित नहीं किया और उचित कार्रवाई करने में वे विफल रहे। भोगपुर थाने में तैनात एएसआई जसविंदर सिंह को एक विवादित मामले में प्रतिद्वंद्वी पक्ष पर अनुचित दबाव डालने के लिए निलंबित किया गया, जिससे स्थिति और खराब हो गई। डीएसपी आदमपुर की जांच में उन्हें दोषी पाया गया।
SSP ने बताया कि कांस्टेबल बिक्रमजीत सिंह, वरिष्ठ कांस्टेबल भूपिंदर सिंह, और कांस्टेबल आर्यनप्रीत सिंह को बार-बार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है। वहीं कांस्टेबल आर्यनप्रीत सिंह पर गैंगस्टरों के साथ संबंध रखने का भी आरोप है, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को ठेस पहुँची है। एसएसपी खख ने कहा, “ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वचनबद्ध हैं और दोषी कर्मियों पर विभागीय जांच की जा रही है।”
विजिलेंस ब्यूरो ने काबू किया रिश्वतखोर हवालदार, नौकरी दिलवाने की एवज में लिए 49800रु
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर हवालदार को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस थाना नकोदर देहाती, जिला जालंधर में तैनात एक हवलदार कंवरपाल सिंह को 49,800 रुपये की अवैध रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे जालंधर की अदालत ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव मदरसा निवासी लखविंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है और उसने पी.एच.जी. में सेवा करते हुए अपने चाचा की मृत्यु के बाद, 2017 में जिला कमांडर, पंजाब होम गार्ड (पी.एच.जी.) कार्यालय, फरीदकोट में दया के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया था। इस संबंध में आरोपी पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता को होम गार्ड में नौकरी दिलाने के बदले 6,50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि हवलदार ने उसे पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपये देने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी हवलदार ने उसे बार-बार फोन-पे के माध्यम से रकम अपने एचडीएफसी खाते में ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाया। जिसके कारण शिकायतकर्ता ने चार ट्रांजैक्शनों में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए और बाद में 9800 रुपये और ट्रांसफर किए। इस तरह से शिकायतकर्ता ने कुल 49,800 रुपये उक्त पुलिसकर्मी को भेजे।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह साबित हो गया है कि उक्त हवलदार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली थी। जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
जालंधर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,चोरी की मोटरसाइकिलों सहित 1 गिरफ्तार
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: जालंधर पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट स्वपन शर्मा के नेतृत्व में एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 चोरी के मोटरसाइकिल और नकली चाबियां बरामद हुई हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसीपी नार्थ शीतल सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना-3 की पुलिस ने जालंधर के प्रताप बाग के पास एक अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि धर्मिंदर कुमार पुत्र बजरंगी निवासी कमल पार्क, जो अब शिव नगर, जालंधर के पास रहता है के बयानों के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 3 में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने बलजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव गद्दई, जिला तरनतारन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के मोटरसाइकिल और नकली चाबियां भी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल है और पहले भी ऐसे कई मोटरसाइकिल चुरा चुका है।
एसीपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के बयानों के आधार पर दानामंडी भंगाला, जिला तरनतारन के पास झाड़ियों और पेड़ों के नीचे छिपाई गई बिना नंबर प्लेट वाली 3 मोटरसाइकिल बरामद की गईं। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के कबूलनामे के बाद, सिटी रेलवे स्टेशन, जालंधर के पास पार्किंग स्थल से बिना नंबर प्लेट वाली एक और मोटरसाइकिल बरामद की गयी। बताया जा रहा है कि आरोपी बलजीत सिंह के खिलाफ शहर, अमृतसर, मोगा, कपूरथला और तरनतारन के कई पुलिस स्टेशनों में पहले से ही 5 मामले लंबित हैं। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है जिसके बाद और खुलासे होने की संभावना है।
जालंधर पुलिस ने बड़े नशा तस्कर गिरोह का किया भंडाभोड़, 10 किलो हेरोइन सहित 4 गिरफ्तार
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: पंजाब के जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा एक बड़े नशा तस्कर गिरोह का भंडाभोड़ कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस ने नशा तस्कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 10 किलो हेरोइन बरामद की है। बरामद हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में 50 करोड़ बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पंजाब के जालंधर में पॉश एरिया ग्रीन पार्क से सिटी पुलिस के सीआईए स्टाफ की टीम ने एक किलो हेरोइन और करीब 4 लाख ड्रग्स मनी के साथ एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसी कड़ी में सिटी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फिरोजपुर के इन चार और नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने X पर पोस्ट डाल कर दी है।
फिलहाल आरोपियों से जालंधर सिटी की सीआईए स्टाफ द्वारा पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों द्वारा सारी ड्रग्स सीमा पार से मंगवाई जा रही थी। सीमा पर आरोपी किस नशा तस्कर के लिंक में थे, इस बारे में पूछताछ की जा री है। बता दें कि बीते 9 सितंबर को पुलिस ने फिरोजपुर के कुख्यात नशा तस्कर छिंदा सिंह पुत्र बोहड़ सिंह निवासी गांव भंगोवाला को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पूछताछ के बाद पुलिस ने अब फिरोजपुर के रहने वाले हरजिंदर पाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह, वीर सिंह पुत्र काला सिंह, सुरमुख सिंह पुत्र मंगल सिंह और मलूक सिंह पुत्र सोहण सिंह को गिरफ्तार किया है।
DGP गौरव यादव की पोस्ट
DGP यादव ने कहा कि आरोपियों की गिरफ़्तारी कल यानी रविवार को की गई है। जिन्हें पुलिस जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों से पुलिस ने दस किलो हेरोइन बरामद की है। जबकि एक किलो हेरोइन पुलिस ने 9 सितंबर को सिटी के पॉश एरिया ग्रीन मॉडल टाउन से पकड़े आरोपी से बरामद की थी। अभी तक इस केस में 11 किलो हेरोइन की रिकवरी हो चुकी है।
उन्होंने आगे बताया कि 9 सितम्बर को सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर आरोपी छिंदा सिंह की मूवमेंट देखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत जाल बिछाकर रेड कर दी। ट्रैप लगाकर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उससे पास से एक किलो हेरोइन और चार लाख नकदी बरामद की गई थी। वहीं पुलिस ने अब मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।