NEWS360BROADCAST (जालंधर) :
मानव सहयोग स्कूल में विद्यार्थियों को संतुलित आहार और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली के प्रति जागरूक करने हेतु CBSE के ‘Sugar Awareness Initiative’ के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का संचालन पटेल अस्पताल की वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ मैडम अलीशा ने किया, जिन्होंने छात्रों को अत्यधिक चीनी सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सरल शब्दों में समझाया कि चीनी की अधिकता न केवल मोटापा और मधुमेह जैसी बीमारियों को जन्म देती है, बल्कि मानसिक एकाग्रता और ऊर्जा स्तर को भी प्रभावित करती है।
मैडम अलीशा ने यह भी बताया कि बच्चों को बचपन से ही संतुलित, पौष्टिक और प्राकृतिक आहार की आदत डालनी चाहिए, जिससे वे लंबे समय तक स्वस्थ और सक्रिय जीवन जी सकें। उन्होंने ‘स्मार्ट शुगर चॉइस’ अपनाने और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों से बचने की सलाह दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना कुमार जी ने इस अवसर पर कहा—
“CBSE की यह पहल समय की आवश्यकता है। आज के बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन के मूल मंत्र भी सिखाने की जरूरत है। ऐसी कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को जागरूक, आत्म-नियंत्रित और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं।”
कार्यशाला का उद्देश्य न केवल ज्ञानवर्धन था, बल्कि छात्रों की सोच को व्यवहारिक जीवन से जोड़ना भी था। मानव सहयोग स्कूल इस प्रकार की पहल के माध्यम से समग्र शिक्षा की दिशा में लगातार अग्रसर है।