न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स ने अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी एवं एपीजे एजुकेशन, एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया के निर्देशन में सर्वदा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रणी रहा है। इसलिए एपीजे कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में तो सर्वदा आगे रहते ही हैं, खेलों में भी ये अपना विशिष्ट मुकाम बना रहे हैं।
इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए बैचलर ऑफ डिजाइन के पांचवें समैस्टर के विद्यार्थी ऋभव बत्रा को AGI Infra जालंधर द्वारा आयोजित under 20 फिजिकल फिटनेस चैंपियनशिप में बेस्ट एथलीट के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप का आयोजन गोल्ड जिम जालंधर में किया गया था।
वहीं प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने ऋभव बत्रा को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह खेलों में सक्रिय भाग लेता रहे और निरंतर अभ्यास करें ताकि वह इस मुकाम को बनाए रखने में सफल हो सके। उसका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की भरपूर सराहना की।