न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल की कक्षा बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 के वार्षिक परिणामों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से विद्यालय का नाम रौशन कर दिया। कक्षा बरहवीं (ह्यूमैनिटीज) की छात्रा हरमनजोत कौर 92% अंकों के साथ और कॉमर्स ग्रुप से छात्रा महक 92.4% के साथ जबकि गुरमीन कौर 85% अंकों के साथ साइंस ग्रुप में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहीं। कक्षा दसवीं के छात्र मोहित डांग 88.2% अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित करने में सफल रहा।
विद्यार्थियों की सफलता को देखते हुए विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा और प्राचार्या रजनी शर्मा जी सहित विद्यालय प्रबंधन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई।