न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: जालंधर के डीएवी कॉलेज के एमएससी रसायन विज्ञान सेमेस्टर-प्रथम के छात्र पारस ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय फोटोग्राफी (फोटो फीचर) प्रतियोगिता” में दूसरा स्थान हासिल किया। 1985 से अपनी स्थापना के बाद से स्वामी विवेकानंद की जयंती समर्पित “राष्ट्रीय युवा दिवस 2024” के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय भारतीय युवा और राष्ट्र-निर्माण पर केंद्रित था। इस प्रतियोगिता में विजेता पारस को प्रमाण पत्र के साथ 7,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने पारस को इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि हेतु बधाई दी और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पारस की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य ने कॉलेज के कलाकारों को सकारात्मक ऊर्जा चैनलाइज़ेशन के विभिन्न अवसर प्रदान करने और उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में योगदान देने के लिए डीन ईएमए विभाग, डॉ. राजन शर्मा और उनकी टीम के प्रयासों की भी सराहना की। डीन ईएमए डॉ. राजन शर्मा ने भी पारस को इस सराहनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज जालंधर के प्रतिभाशाली छात्र भविष्य में भी नाम रोशन करते रहेंगे।