Thursday, November 21, 2024
Home एजुकेशन मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने MUN में किया बेहतर प्रदर्शन

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने MUN में किया बेहतर प्रदर्शन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने पुलिस डीएवी स्कूल में दिनांक 8 नवंबर 2024 से 10 नवंबर 2024 तक एमयूएन के तहत चलने वाली विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में भाग लेते हुए अपने वि‌द्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मानव सहयोग स्कूल जालंधर के विद्यार्थियों ने पंजाब विधानसभा का मॉडल प्रस्तुत करते हुए इसके सुचारू रूप से कार्य करने को प्रदर्शित करते हुए उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।

वहीं कक्षा 12वीं की छात्रा अर्शदीप कौर को उसके बेहतर प्रदर्शन के लिए तमगे से नवाजा गया जबकि छात्रा प्रभजोत कौर और सहजप्रीत कौर को उनकी प्रस्तुति के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए। तीनों छात्राओं के इस उत्साह पूर्ण कार्य पर विद्यालय प्रबंधन और कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीपक बहल ने उन्हें बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment