

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
NSS विंग के विद्यार्थियों ने जमशेर खास गांव में लगाया CAMP


जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के एनएसएस विंग के विद्यार्थियों ने चौथे एवं पांचवें दिन जमशेर खास गांव में जाकर न केवल वहां के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से परिचित करवाया बल्कि उनको यह भी समझाया कि कैसे स्वस्थ पर्यावरण हमारे शारीरिक एवं मानसिक सेहत का भी आधार है। कैंप के चौथे दिन फैशन मेकओवर विभाग की प्राध्यापिका मैडम मीनल संधू ने वहां के लोगों को बताया कि अगर हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा उससे हमारी त्वचा एवं बालों की सेहत भी अच्छी रहेगी और हम पर्यावरण का ध्यान रखते हुए अपनी सुंदरता एवं स्वच्छता का भी ध्यान रख सकते हैं। फिजियोथेरेपी विभाग के अध्यक्ष डॉ नीरज कत्याल ने लोगों को रोजमर्रा की आदतों में बदलाव लाकर कैसे हम अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी।

वहीं बैचलर ऑफ डिजाइन के प्राध्यापक डॉ गगन गंभीर एवं फाइन आर्ट्स विभाग के प्राध्यापक हरमनजीत एवं विद्यार्थियों ने सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल जमशेर खास गांव की दीवारें पेट की साथ ही वहां के विद्यार्थियों को टीशर्ट पेंट करना भी सिखाया तथा उन्हें पुस्तकें भी बांटी। कैंप के पांचवें दिन होम साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका आनंद ने वहां की महिलाओं को एनीमिया से बचने और अच्छी सेहत को बनाए रखने के टिप्स भी दिए। एनएसएस विंग के टीचर्स एवं विद्यार्थियों ने गांव के लोगों के साथ लोहड़ी भी मनायी। जिसमें गांव के नंबरदार इंद्रजीत सिंह शेरगिल,पंच विक्रमजीत सिंह,सोशल एक्टिविस्ट मनदीप सिंह व सोनू और बाकी गांव वासियों ने कॉलेज की सारी टीम का इस कार्रवाई में सहयोग दिया।
कैंप के छठे दिन कॉलेज में स्वर्णिम भारत विषय पर एक टेक्निकल सेशन करवाया गया जिसमें स्टेट अवार्ड से सम्मानित मोटिवेशनल स्पीकर प्रवीन अबरोल स्रोत वक्ता के रूप में उपस्थित हुई। उन्होंने अपने सेशन के दौरान विद्यार्थियों को भारत के इतिहास से परिचित करवाया और कहा की स्वर्णिम भारत की जड़े हमारे इतिहास में मिलती हैं। कॉलेज में एन एस एस विंग द्वारा लोहड़ी मनाई गई। इस मौके पर जालंधर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मैडम नवदीप कौर पीसीएस इस मौके पर मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुई। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा कैंप में किए गए कामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज का नागरिक होने के नाते हमें समाज के लिए अपना फर्ज निभाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के ज़माने में अपने समाज के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। इसी से भविष्य में समाज का उच्च निर्माण किया जा सकता है। कॉलेज में अध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया और मुंगफलियां वितरित की गई। डांस विभाग से डॉ. संतोष व्यास द्वारा इस मौके पर औरत विषय पर अपनी स्वयं रचित कविता की पेशकारी की गई। इस मौके पर डांस विभाग की अध्यापिका डॉ. रंजना द्वारा लोहड़ी के त्यौहार के महत्व के बारे में सबको परिचित करवाया गया। इस मौके पर एन एस एस विंग के विद्यार्थियों द्वारा गीत व
नाच के रंगारंग प्रोग्राम की पेशकारी की गई।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने शीत लहर के चलते भी एनएसएस विंग के विद्यार्थियों के बने हुए जोश एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे विद्यार्थी ही देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर देश को उन्नति की राह पर ले जाते हैं। विद्यार्थियों का प्रेरणा स्रोत बने रहने के लिए उन्होंने एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव, डॉ रमन दादरा, मैडम रितु सोहल एवं श्री सचिन की प्रयासों की भी भरपूर सराहना की।
