Sunday, August 24, 2025
Home पंजाब Met Gala में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बढ़ाई पंजाबियों की शान, महाराजा लुक से रेड कार्पेट में की एंट्री

Met Gala में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बढ़ाई पंजाबियों की शान, महाराजा लुक से रेड कार्पेट में की एंट्री

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

बॉलीवुड: पंजाब का फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ जिसने अपने गानों से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है। म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ ने एक्टिंग में भी एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। एक्टिंग और म्यूजिक के बाद अब गायक दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में अपनी लुक से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मेट गाला में उन्होंने शाही सफेद पोशाक पहनकर महाराज लुक से रेड कार्पेट पर वॉक कर ख्होब चर्चा बटोरी। हालांकि दिलजीत ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मेट गाला 2025 में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार सिंगर ने पटियाला के महाराजा को स्पष्ट श्रद्धांजलि देते शाही पोशाक पहनकर मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर कदम रखा। कहा जा रहा है कि उनका पूरा लुक कार्टिर नेकलेस से लेकर पगड़ी तक पटियाला के महाराजा भुपेंद्र सिंह से इंस्पायर था। उनकी इस ड्रेस को अमेरिकी-नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था, जिन्होंने इससे पहले न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में सालाना आयोजित होने वाले फैशन चैरिटी कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट को तैयार किया था।

वहीं बात करें दिलजीत दोसांझ के इस महाराजा लुक ऑउटफिक की खासियत कि तो ड्रेस के बैक साइड पर गोल्डन कलर से पंजाबी वर्णमाला लिखी हुई है, जिसे देखकर फैंस का सीना गर्व के मारे चौड़ा हो गया है। वहीं दिलजीत दोसांझ के गले का हार भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

You may also like

Leave a Comment