Friday, November 22, 2024
Home एजुकेशन DAV कॉलेज के प्रो. बलविंदर सिंह नंदरा हुए सेवानिवृत्त

DAV कॉलेज के प्रो. बलविंदर सिंह नंदरा हुए सेवानिवृत्त

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज के बलविंदर सिंह नंदरा, एसोसिएट प्रोफेसर पंजाबी विभाग अपना 32 वर्ष का अध्यापन कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में कॉलेज की ओर से प्रो. बलविंदर सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्टाफ सचिव डॉ. दिनेश अरोड़ा ने विदाई समारोह में शामिल हुए प्रो. नंदरा और उनके परिवार का स्वागत करते हुए कॉलेज और कॉलेज के बाहर उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने प्रो. नंदरा को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद शुरू होने जा रही नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं और कॉलेज के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की विशेष रूप से सराहना की गई।

वहीं विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार खुराना ने प्रो. नंदरा की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ विभाग में बिताए समय को याद किया व अपने अनुभव साझे किए। गौरतलब है कि कॉलेज में पढ़ाने के अलावा प्रो. नंदरा ने पंजाबी साहित्य सभा, टाइम टेबल कमेटी, ईएमए, परीक्षा समिति,एनएसएस, अनुशासन समिति में विभिन्न पदों पर कार्य करने के अलावा उन्होंने पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई में एक प्रतिनिधि और विशेष सदस्य के रूप में भी कार्य किया है। प्रो नंदरा ने अपने विदाई भाषण में डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंध समिति दिल्ली, प्राचार्य डॉ राजेश कुमार एवं समस्त स्टाफ को हृदय से धन्यवाद एवं महाविद्यालय की प्रगति के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।

अंत में संयुक्त स्टाफ सचिव प्रो. पुनित पुरी ने समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्राचार्य प्रो. डॉ. अर्चना ओबेरॉय, उप प्राचार्य डॉ. एस.के. तुली, रजिस्ट्रार डॉ. कुँवर राजीव, डॉ. नवीन सूद, प्रो. सुखदेव रंधावा, डॉ. मनु सूद, डॉ. संजीव धवन, प्रो. मोनिका चोपड़ा, डॉ. अशोक खुराना, प्रो. अशोक कपूर, प्रो. संदीपना, डॉ. सुरेश खुराना, प्रो. शीतल अग्रवाल, डॉ. कोमल अरोड़ा, डॉ. रेणुका मल्होत्रा, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. भरतइंदु सिंगला, डॉ. रितु तलवार, प्रो. मीनाक्षी मोहन, डॉ. सीमा शर्मा, प्रो. सोनिका, प्रो. शरद मनोचा, डॉ. दविंदर मंड, डॉ. राजन शर्मा, प्रो. पूजा शर्मा, प्रो. रंजीता गुगलानी, समूह पंजाबी विभाग के सदस्य और सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. जीसी कौल, डॉ. हेमन्त शर्मा, प्रो. विपन झांजी, प्रो. एस.के. मिढ़ा उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment