Thursday, November 21, 2024
Home क्राइम Uttarakhand के अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी प्राइवेट बस, 22 की मौत

Uttarakhand के अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी प्राइवेट बस, 22 की मौत

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

अल्मोड़ा: Uttarakhand के अल्मोड़ा से आज सुबह-सुबह बड़े एक्सीडेंट की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा के कूपी के पास एक निजी कंपनी की बस सुबह 8 बजे अनयंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 के करीब यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक़्त बस में 42 यात्री सवार थे।

वहीं घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर प्रशासन और रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों की संख्या ओर भी बढ़ सकती है।
प्रशासन और पुलिस की टीम ने मिलकर घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 20 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 गंभीर घायलों ने रामनगर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। जिसमें ज्यादातर स्थानीय लोग ही सवार थे। जो कूपी के पास अनियंत्रित हो गई और पलटी खाते हुए करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। एक्सीडेंट के वक्त कई सवारियां बस से बाहर दूर जा गिरीं। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं।

वहीं मौके पर अल्मोड़ा SP और नैनीताल से पुलिस फोर्स पहुंची है। फिलहाल SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स की थी। शुरुआती जांच में लग रहा है कि बस काफी खस्ता हालत में थी। फिलहाल यह अभी जाँच का विषय बना हुआ है कि ये हादसा क्यों हुआ।

You may also like

Leave a Comment