Thursday, May 29, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी विंग ने मनमोहक कविता पाठ गतिविधि से सबको किया मंत्रमुग्ध

इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी विंग ने मनमोहक कविता पाठ गतिविधि से सबको किया मंत्रमुग्ध

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड) के प्री-प्राइमरी विंग में यूकेजी के नन्हे विद्यार्थियों के लिए एक मनमोहक अंग्रेज़ी कविता पाठ गतिविधि का आयोजन किया गया। यह आकर्षक कार्यक्रम इस उद्देश्य से सोच विचार कर तैयार किया गया था कि बच्चों के कोमल मन में कविता के प्रति प्रेम जागृत हो सके और उनके वाचन कौशल एवं अभिव्यक्ति की क्षमता को निखारा जा सक। खुशी से झिलमिलाती आँखों और मधुर मुस्कान के साथ, छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न विषयों जैसे – ‘प्रकृति की शांति’, ‘पेड़ों को बचाने का महत्व’, ‘बेटी बचाओ का महान उद्देश्य’, ‘सूर्य की चमक’, ‘रंगों की जीवंतता’, ‘कागज़ बचाने की जागरूकता’ और ‘प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव’ पर सुंदर कविताएँ प्रस्तुत कर मंच की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के दौरान हर बच्चा एक चमकते सितारे की तरह मंच पर उभरा, जिसने अपनी स्पष्ट वाणी, मनमोहक भाव-भंगिमाओं और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मधुर आवाज़ और त्रुटिहीन स्मरणशक्ति ने वातावरण को एक काव्यिक दुनिया में बदल दिया। यह आयोजन नन्हे मस्तिष्कों में छिपी असीम प्रतिभा और रचनात्मकता का एक हृदयस्पर्शी प्रमाण बनकर उभरा। बच्चों द्वारा प्रदर्शित आत्मविश्वास और उत्साह ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल कल्पनाशक्ति और आत्मविश्वास को प्रज्वलित करते हैं, बल्कि भावी नेताओं के उर्वर मस्तिष्क में वाकपटुता और आत्म-अभिव्यक्ति के बीज भी बोते हैं।

You may also like

Leave a Comment