Thursday, September 19, 2024
Home एजुकेशन HMV में महिला वोटर्स को आकर्षित करने के लिए बनाया गया पिंक मॉडल बूथ

HMV में महिला वोटर्स को आकर्षित करने के लिए बनाया गया पिंक मॉडल बूथ

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में वोटिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अगुवाई में पिंक मॉडल बूथ स्थापित किया गया। इस अवसर पर जालंधर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने पिंक बूथ का दौरा किया। उनके साथ एडीसी जनरल मेजर अमित महाजन, एडीसी जसबीर सिंह, एसडीएम जय इंदर, चुनाव इंचार्ज राजीव सेखड़ी, जोनल सुपरवाइजर नवदीप सिंह, सेक्टर सुपरवाइजर राजीव खडवाल व बीएलओ सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे। वोटरों का ढोल के साथ स्वागत किया गया। एचएमवी के चुनाव मित्रों (विद्यार्थियों) ने वोटरों का मार्गदर्शन किया। अत्यधिक गर्मी से राहत देने के लिए वोटरों को कोल्ड ड्रिंक दी गई।

वहीं बूथ महिला वोटर्स को वोटिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नेल आर्ट, मेहंदी व टैटू के स्टॉल लगाए गए थे। मॉडल बूथ को फूलों, पौधों, पिंक बैनर, रिबन व पेपर क्राफ्ट से सजाया गया था। यह अपने आप में अद्भुत तरीके से तैयार किया गया बूथ था। वोटरों का स्वागत शानदार तरीके से किया गया जहां रेड कार्पेट, सेल्फी प्वाइंट, नेल आर्ट कार्नर, रिफ्रेशमेंट की सुविधा व शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए खास सुविधाएं शामिल थी। एचएमवी टॉस्क फोर्स, एनएसएस व एनसीसी के वालंटियर्स ने चुनाव मित्र की भूमिका बखूबी निभाई तथा उन्हें बुजुर्ग व अपाहिज वोटर्स की सहायता के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई थी। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु ने कहा कि पिंक बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं से वोटर्स का वोटिंग का अनुभव यादगार रहेगा।

बुजुर्ग वोटरों को कॉलेज की ओर से प्लांटर भी दिए गए। डीसी हिमांशु ने कहा कि कॉलेज द्वारा लगाई गई खूबसूरत पेंटिंग्स, रंगोली, लाइन प्रबंधन आदि वोटर्स को बहुत पसंद आ रही हैं। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि एचएमवी द्वारा तैयार किया गया पिंक मॉड़ल बूथ नारी सशक्तिकरण की ओर बढ़ाया गया एक ओर कदम है। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी, कुलजीत कौर, सुशील कुमार, मुक्ति अरोड़ा, सुरभि, अमन, प्रगति, सुपरिटेंडेंट अकाऊंटस पंकज ज्योति, सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी व तरुण महाजन भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment