Friday, November 28, 2025
Home एजुकेशन PCMSD कॉलेज की विद्यार्थी ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की CA इंटरमीडिएट परीक्षा

PCMSD कॉलेज की विद्यार्थी ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की CA इंटरमीडिएट परीक्षा

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के प्रेमचंद मारकंडा एस डी कॉलेज फॉर विमेन के स्नातकोत्तर कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की मेहनती और होशियार स्टूडेंट गार्गी ने आईसीएआई, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सीए इंटरमीडिएट परीक्षा पहले ही अटेम्प्ट में सफलतापूर्वक पास कर ली है। यह शानदार उपलब्धि उनकी एकेडमिक काबिलियत और लगन को दिखाती है, जो उनकी कड़ी मेहनत और पक्के इरादे का सबूत है। यह बताना ज़रूरी है कि उन्होंने जालंधर ज़िले में तीसरा स्थान हासिल किया और आईसीएआई के जालंधर चैप्टर ने उन्हें सम्मानित भी किया।

अपनी पूरी पढ़ाई के दौरान गार्गी ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जीएनडीयू मेरिट लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल की है। वह बी कॉम एफएस में जीएनडीयू में फर्स्ट आई थीं और अपनी पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है, एमकॉम के लिए जीएनडीयू मेरिट लिस्ट में मेरिट पोजीशन हासिल की है। गार्गी अपनी सफलता का श्रेय डिपार्टमेंट और उसके फैकल्टी मेंबर्स के लगातार सपोर्ट और गाइडेंस को देती हैं, जिन्होंने एकेडमिक एक्सीलेंस पर ज़ोर दिया है, जो उनकी पढ़ाई के सफ़र को आकार देने में बहुत मददगार साबित हुआ है।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट नरेश बुधिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद दादा, मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर ने उनकी इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी, उनके साथियों और जूनियर्स को प्रेरणा देने के लिए उनकी तारीफ़ की और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

You may also like

Leave a Comment