Sunday, October 12, 2025
Home एजुकेशन PCM SD कॉलेज के PG डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

PCM SD कॉलेज के PG डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन के आईक्यूएसी के सहयोग से पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की। इस आयोजन का उद्देश्य रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों को पोस्टर बनाने के लिए एक घंटे का समय दिया गया। पोस्टरों का मूल्यांकन शिवानी शर्मा और डॉ. लवली शर्मा ने किया।

वहीं प्रतियोगिता में बीसीए सेमेस्टर चौथे की साक्षी शर्मा को प्रथम पुरस्कार मिला। बीसीए सेमेस्टर द्वितीय की ब्रम जीत और बीसीए सेमेस्टर चौथे की गौरी को दूसरा पुरस्कार मिला। बीसीए सेमेस्टर द्वितीय की खीमा और सेमेस्टर द्वितीय की लवलीन सोनी को तीसरा पुरस्कार मिला। इस गतिविधि ने न केवल कलात्मक अभिव्यक्ति और नवाचार को प्रोत्साहित किया बल्कि प्रतिभागियों के बीच ज्वलंत मुद्दों पर जागरूकता और आलोचनात्मक सोच को भी बढ़ाया। जटिल संदेशों को प्रभावशाली दृश्यों में अनुवाद करके, छात्रों ने संचार कौशल और चुने हुए विषयों की गहरी समझ विकसित की, जिससे यह आयोजन शैक्षिक और सार्थक दोनों बन गया।

अंत में शिवानी शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। सपना ठाकुर, गगनप्रीत कौर, नवजोत कौर, दीपिका और खुशी भी कार्यक्रम में शामिल थे। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने विभाग के समर्पित प्रयासों की सराहना की।

You may also like

Leave a Comment