



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट, यूथ रेडक्रास सोसाइटी और रेड रिब्बन क्लब ने प्रिंसिपल प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सिविल अस्पताल व एलजी कंपनी के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान कैंप का आयोजन किया। इस आयोजन का आदर्श वाक्य था कि आपके रक्त की एक बूंद किसी और के लिए जीवन की बूंद हो सकती है।
प्रिंसिपल डॉ. सरीन ने सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एम.एस. भूटानी, डॉ. पूजा, आई.एम.ए. सचिव व सिविल अस्पताल से डॉ. गुरप्रीत कौर का स्वागत किया। इस कैंप में 61 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा में एक महान कार्य है।
उन्होंने छात्राओं को इस नेक काम के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। सिविल अस्पताल, जालंधर की टीम भी वहां मौजूद थी। इस कैंप में एलजी कंपनी ने भी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर इस महान कार्य में अपने अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अंजना भाटिया, एडवाइजर एनएसएस, एडवाइजर रेडक्रास सोसायटी दीपशिखा व अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी पवन कुमारी, प्रोग्राम ऑफिसर एनएसएस डॉ. वीना अरोड़ा, डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु, रेड रिब्बन क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपाली भी मौजूद रहीं।
कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्यों में सुशील कुमार, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, रवि कुमार, सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी व अरविंद चंदी ने भी रक्तदान किया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने रक्तदानियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि एक यूनिट रक्त से कई लोगों की जान बच सकती है।

