Thursday, November 21, 2024
Home पंजाब सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में एक के बाद एक हुए धमाके, 4 लोग घायल

सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में एक के बाद एक हुए धमाके, 4 लोग घायल

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

श्री फतेहगढ़ साहिब: श्री फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास बीती देर रात ट्रेन में ब्लास्ट की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की जनरल बोगी में अचानक धमाका हो गया था, जिसके कारण बोगी में धुआं ही धुआं हो गया। वहीं ब्लास्ट के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 4 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना में दंपती समेत 4 यात्री घायल हो गए। फ़िलहाल अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। हादसे में घायल यात्रियों की पहचान आशुतोष पाल निवासी यूपी, सोनू कुमार निवासी नवादा बाजार बिहार और दंपती अजय कुमार, संगीता कुमारी निवासी भोजपुर पीरू बिहार के रूप में हुई है

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब ट्रेन में ब्लास्ट हुआ तब ट्रेन की रफ्तार कम थी जिसके कारण कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ छलांग लगा दी। वहीं हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि यह ब्लास्ट अमृतसर से हावड़ा जा रही गाड़ी संख्या 13006 में हुआ था।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद रेलवे पुलिस और विभाग अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे ओर स्थिति का जायजा लिया। वहीं घटना के दौरान काफी देर तक गाड़ी को सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था। वहीं घटना के बाद जीआरपी टीम ने मौके पर पहुंच कर बोगी का निरीक्षण किया। जिसके बाद जांच में पता चला कि एक यात्री अपने सामान के साथ एक बाल्टी में पटाखे लेकर अपने गांव जा रहा था। बोगी में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण पटाखों में आग लग गई और धमाका हो गया।

You may also like

Leave a Comment