Monday, October 13, 2025
Home एजुकेशन KMV में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा

KMV में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय में भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा तिरंगा फहराया गया. एन.सी.सी. कैडेट्स, फैकल्टी तथा हॉस्टल स्टाफ की मौजूदगी में राष्ट्रीय गीत तथा वंदे मातरम की धुनों में यह रस्म अदा की गई। इस अवसर पर संबोधित होते हुए मैडम प्रिंसिपल ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा भारतीय संविधान द्वारा दर्शाए गए मार्ग के अनुसार निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए देश के विकास में अपना योगदान डालने की अपील की।

इसके साथ ही उन्होंने मौलिक अधिकारों की बात करते हुए प्रत्येक को अपने मौलिक कर्तव्यों का सच्चे मन से पालन करने के लिए कहा। विकसित भारत के संकल्प में शिक्षा को नैतिक जीवन एवं राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए उन्होंने इस दिशा की ओर सफलतापूर्वक बढ़ाने के लिए युवाओं के सशक्त होने की जरूरत पर भी ज़ोर दिया तथा साथ ही देश में शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के लिए प्राध्यापकों के द्वारा निभाई जाती भूमिका की भी सराहना की।

यह उल्लेखनीय है कि केएमवी के 2 एनसीसी कैडेट्स का चयन (गणतंत्र दिवस शिविर) 2025 के लिए हुआ है। कैडेट प्रीति सिंह, जो बी.ए. (जेएमसी) 5वें सेमेस्टर की छात्रा हैं, का चयन जालंधर ग्रुप से गार्ड ऑफ ऑनर के लिए गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में हुआ है। वहीं, कैडेट तारा, बी.ए. 3rd सेमेस्टर की छात्रा, का चयन गणतंत्र दिवस शिविर साइक्लिंग अभियान के लिए प्रधानमंत्री रैली में हुआ है। मैडम प्रिंसिपल ने एनसीसी विभाग के प्रयासों की सराहना की और इस उपलब्धि को सफलतापूर्वक मनाने के लिए बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment