न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: पंजाब के जालंधर के गुलमोहर इलाके में बीती रात नगर निगम की टीम द्वारा बड़ी करवाई की गई। बताया जा रहा है कि निगम की टीम ने गुलमोहर इलाके में कई दुकानों को अवैध निर्माण करने के चलते सील कर दिया। यह करवाई निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेशों पर बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव सिंह द्वारा की गई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने कहा कि सील की गई चारों दुकानें अवैध रूप से बनाई गईं थी। जिसके चलते दुकान मालिकों को पहले कई बार नोटिस भेजा जा चूका है, मगर फिर भी निर्माण हुआ। बिल्डिंग मालिक के पास किसी प्रकार की कोई एनओसी नहीं थी, जिसके आधार पर वे बिल्डिंग का निर्माण कर सके। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब ये मामला जब निगम कमिश्नर गौतम जैन के ध्यान में आया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।