Friday, November 14, 2025
Home एजुकेशन मेहर चंद ने अपने नाम की इंटर-पॉलिटेक्निक PTIS यूथ फेस्टिवल की ओवरऑल ट्रॉफी

मेहर चंद ने अपने नाम की इंटर-पॉलिटेक्निक PTIS यूथ फेस्टिवल की ओवरऑल ट्रॉफी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

कॉलेज के छात्रों ने कोरियोग्राफी और भांगड़ा में जीता स्वर्ण पदक

जालंधर: शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने इंटर-पॉलिटेक्निक पीटीआईएस यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरियोग्राफी में स्वर्ण पदक, भांगड़ा में स्वर्ण पदक और लोकगीत में लड़के और लड़कियों दोनों वर्गों में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही कॉलेज ने फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी भी जीती। यह यूथ फेस्टिवल गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के दशमेश ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था, जिसका आयोजन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर के तत्वावधान में किया गया था।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने सांस्कृतिक विभाग के सदस्यों मेजर पंकज गुप्ता, मैडम प्रीत कंवल, मनीष सचदेवा और मैडम देविका को बधाई दी। वहीं कॉलेज के छात्रों ने गले में मेडल और हाथों में ट्रॉफी लिए ढोल बजाते हुए दिन की तपती गर्मी में भांगड़ा करते हुए कॉलेज में प्रवेश किया। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने संबंधित स्टाफ और छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये वस्तुएं भी आगामी वार्षिक समारोह में प्रस्तुत किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment