Saturday, March 1, 2025
Home एजुकेशन मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने लायलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस में आयोजित तकनीकी महोत्सव “टेक सिफोनिक-2025” में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल और पॉलिटेक्निक श्रेणियों में ओवरऑल ट्रॉफी जीती। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में साहिल, ब्रीति अरोड़ा और मान सिकंदर (प्रोजेक्ट डिस्प्ले), सिमरन, पंकज और शोभित शर्मा (ट्रेजर हंट), देवदत्त (ब्लर गेमिंग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ ही बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में आशु मेहरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी तथा डॉ. राजीव भाटिया सलाहकार छात्र अध्याय, प्रिंस मदान (प्रभारी ईसीई/सीएसई) और नवम (व्याख्याता सीएसई) की भूमिका की विशेष रूप से सराहना की।

You may also like

Leave a Comment